साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही ‘कंगुवा’ की रिलीज को लेकर अब फैंस और दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। अनुमानित तौर पर फिल्म का बजट 350 करोड़ है और ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये साल 2024 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म होगी। इसमें साउथ सुपरस्टार एक्टर सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आमने-सामने नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों कलाकार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका नया धांसू ट्रेलर जारी किया गया है, जो कि रूह कंपाने वाला है।

‘कंगुवा’ का नया ट्रेलर एक मिनट 30 सेकेंड का है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर सूर्या डबल रोल में नजर आ रहे हैं और फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में चलती है। एक तरह मॉर्डन सूर्या देखने के लिए मिलते हैं तो दूसरी तरफ एक्शन मोड में 1500 पहले वाले ‘कंगुवा’ के किरदार में उन्हें देखा जा सकता है। फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 1500 साल पुरानी कहानी का हिस्सा देखने के लिए मिलने वाला है। खतरनाक एक्शन के साथ ही दमदार डायलॉग भी देखने के लिए मिलेगा।

कैसा है ट्रेलर?

वहीं, अगर नए वाले ट्रेलर की बात की जाए तो इसे हिंदी में जारी किया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में एक महिला की चीखती आवाज ‘कंगुवा’ यानी की सूर्या का परिचय देती है। महिला की आवाज में दमदार डायलॉग सुनने के लिए मिलता है, ‘काले जंगल में बाघों का झुंड दहाड़ रहा है, बिजली गरज कर धरती पर उतरती है। तो समझ लो आ गया है कंगुवा।’ ट्रेलर में काफी हैरान करने वाले विजुअल्स देखने के लिए मिलते हैं। इससे एक बात तो जाहिर हो रही है कि फिल्म में कमाल की झलकियां देखने के लिए मिलने वाली है। वहीं, बॉबी देओल और सूर्या का लुक भी कमाल का है, जो दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है।

बाल दिवस के मौके पर रिलीज होगी ‘कंगुवा’

इसके साथ ही अगर ‘कंगुवा’ की रिलीज की बात की जाए तो ये बाल दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसका निर्देशन शिवा ने किया है। फिल्म में बॉबी देओल और सूर्या के अलावा दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, मारीमुथु, दीपा वेंकट, रवि राघवेंद्र और केएस रविकुमार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

Pushpa 2: फ्लावर नहीं, फायर है ‘पुष्पा 2’ का आइटम नंबर, सामंथा को टक्कर देंगी साउथ की ये हसीना? जारी हुआ फर्स्ट लुक