साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है। इसकी रिलीज में महज 3 दिन का ही वक्त बचा है। इसकी रिलीज से पहले ही मूवी का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया गया है। इसमें जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। इसके फाइट सीक्वंस में हजारों लोगों को रखा गया है। इसका बजट 350 करोड़ है। इस मूवी के जरिए बॉबी देओल अपने लुक की वजह से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में उनके गजब के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खुलासा हुआ है कि इसके लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है।

दरअसल, बॉबी देओल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘कंगुवा’ के खूंखार विलेन के लिए तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड की ओर से एक्टर का वीडियो शेयर किया गया है। इसे शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि वो इस मूवी के जरिए साउथ में डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही फिल्म में उनके गेटअप को लेकर बताया गया है कि इसके लिए हर दिन तैयार होने में दो घंटे का वक्त लगता था। दो घंटे तक एक्टर का खतरनाक लुक के लिए मेकअप किया जाता था। बॉबी ने ‘कंगुवा’ में अपने लुक पर काफी काम किया है। एक्टर सूर्या और बॉबी देओल के बीच फिल्म में जबरदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिलने वाली है।

डबल रोल में दिखेंगे सूर्या

‘कुंगवा’ के दूसरे नए ट्रेलर की मानें तो फिल्म में एक्टर सूर्या डबल रोल में नजर आने वाले हैं। इसमें झलक देखने के लिए मिल रही है कि कहानी फ्लैशबैक में भी चलती है। फिल्म में मॉर्डन सूर्या के साथ ही उनका हजारों साल पुराना वाला किरदार भी दिखाई दे रहे है, जो हूबहू एक्शन करता है। बताया जाता है कि फिल्म में 1500 साल पहले के कुछ हिस्से देखने के लिए मिलने वाले हैं। फिल्म में दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद और कई अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं।

10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी ‘कंगुवा’

इसके साथ ही अगर ‘कंगुवा’ की रिलीज की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि ये साल 2024 की सबसे महंगी फिल्म है। इसका आनुमानित बजट 350 करोड़ है। फिल्म का निर्देशन शिव ने भव्य तरीके से किया है। इतना ही नहीं, फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि इसने इतिहास रच दिया है। ‘कंगुवा’ को दुनियाभर में 10 हजार स्क्रीन्स मिली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सिनेमाघरों में बड़ा धमाका होने वाला है। माना जा रहा है कि ये सास 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है। 14 नवंबर, 2024 को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Pushpa 2: फ्लावर नहीं, फायर है ‘पुष्पा 2’ का आइटम नंबर, सामंथा को टक्कर देंगी साउथ की ये हसीना? जारी हुआ फर्स्ट लुक