साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby deol) पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) के जरिए पहली बार साथ काम करते हुए दिखाई देने वाली है। ऐसे में इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ये साल 2024 की बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है। ऐसे में इस बड़े बजट की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है तो चलिए बताते हैं मूवी के एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट के बारे में…
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘कंगुवा’ ने एडवांस बुकिंग शुरू होते ही अच्छा खासा प्रदर्शन किया है। एडवांस बुकिंग ओपन होते ही पहले दिन लोगों ने फिल्म के धड़ल्ले से टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन प्री-रिलीज में 77938 टिकट इंडिया में बेच दिए हैं, जिसके बाद इसका कलेक्शन एक करोड़ से भी ज्यादा हो गया है। सभी भाषाओं में ‘कंगुवा’ ने 1.39 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
अगर सभी भाषाओं में फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो तमिल में 2डी-3डी में फिल्म ने 48,443 टिकट (94,18,166.8 लाख), हिंदी 2डी-3डी में 2520 टिकट (6,05,092 लाख) और तेलुगु में 26,975 टिकट (39,12,862 लाख) बिक चुके हैं। जबकि अभी फिल्म की रिलीज में दो दिन का वक्त बचा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन करती है।
बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तांडव? GOAT से हो रही तुलना
गौरतलब है कि डायरेक्टर शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कंगुवा’ का अनुमानित बजट 350 करोड़ है। इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होते ही लोग इसकी तुलना थलापति विजय की फिल्म ‘GOAT’ से कर रहे हैं। ‘GOAT’ साल 2024 की तमिल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है, जिसका दुनियाभर में ग्रॉस कलेक्शन 464.54 करोड़ रहा है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म ने 257.24 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या और बॉबी की जोड़ी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
‘कंगुवा’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ऐतिहासिक और पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सूर्या का डबल रोल देखने के लिए मिलने वाला है। कहानी फ्लैश बैक के साथ करंट सिनेरियो में चलने वाली है। इसमें शानदार वीएफएक्स भी देखने के लिए मिलने वाला है। फिल्म में बॉबी देओल का अभी तक के सभी किरदारों से सबसे अलग किरदार देखने के लिए मिलने वाला है।