बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक टीवी शो में इस बात का खुलासा किया कि जब वह अपना करियर बनाने मुंबई आई थीं तब वह एक्टर आदित्य पंचोली के जाल में फंस गई थीं। कंगना ने बताया कि आदित्य ने उन्हें हाउस अरैस्ट कर लिया था और एक बार उनसे बचने के लिए कंगना को पहली मंजिल की खिड़की से छलांग लगानी पड़ी थी। कंगना ने बताया कि मुंबई आने के बाद वह आम तौर पर नए लोगों पर भरोसा कर लेती थीं। इसी बीच जब वह आदित्य से मिलीं तो उन्होंने कंगना को एक फ्लैट दिलाया जिसमें वह किसी को भी आने जाने नहीं देते थे। कंगना को हाउस अरैस्ट कर लिया गया था। इस बात की शिकायत जब कंगना ने आदित्य की पत्नी और उनके परिवार से की तो उन्होंने यह कह कर मदद करने से इनकार कर दिया कि जब यह घर पर नहीं रहता है तो हम चैन की सांस लेते हैं। घर पर रहने पर यह हमसे मार-पीट करता है।

कंगना ने बताया कि एक बार जब वह अपने फ्लैट में थीं तो एक डुप्लीकेट चाभी की मदद से आदित्य ने दरवाजा खोलने की कोशिश की थी जिसके बाद उनसे बचने के लिए वह पहली मंजिल से नंगे पैर कूद गई थीं। इसके बाद वह नंगे पैर भागते हुए एक होटल में शिफ्ट हो गईं और अगले दिन वह तब दंग रह गईं जब दरवाजा नॉक हुआ और की-होल से देखने पर उन्हें पता चला कि आदित्य घर के बाहर खड़े हुए थे। कंगना ने कहा कि आदित्य अपनी गाड़ी से उनके ऑटो को चेज किया करते थे और शूटिंग प्लेस पर आकर उन्हें तंग किया करते थे। उन्होंने बताया कि अनुराग बसु ने उनकी काफी मदद की थी। यह मामला जब हद पार कर गया था तब अनुराग और उनकी पत्नी ने कंगना को दफ्तर में 15 दिन तक छुपा कर रखा था।

कंगना ने बताया कि उन्हें आखिरकार इस सबसे निजात तब मिली जब उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। क्योंकि आदित्य पर पहले ही अन्य कई सारे केस चल रहे थे तो पुलिस ने जाकर उसे धमकाया और कहा कि अगर इस लड़की को कुछ भी हुआ तो सबसे पहले तुम जेल चले जाओगे।