कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चले रहे विवाद में शनिवार को कंगना का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है। कंगना के बयान दर्ज होने पर ऋतिक की लीगल टीम ने खुशी जाहिर की है। ऋतिक की लीगल टीम ने कहा,” हम इसका स्वागत करते हैं हालांकि इस पहले कदम में ही काफी समय लगा। बयान दर्ज होना किसी भी जांच का सबसे पहला कदम है। काफी देरी और ड्रामे के बाद आखिरकार बयान दर्ज हो गया है।” कंगना के वकील द्वारा यह कहना पर कि पुलिस बयान को कंगना के बयान पर कई नई बातें पता चली हैं जो ऋतिक ने नहीं बताई थी इस पर ऋतिक के वकील ने कहा, “यह उनका काम नहीं है कि कहें पुलिस बयान से खुश है कि नहीं, यह जांच एजेंसी को तय करने दें, कई सारे बयान देकर मामले को उलझाए ना, जांज में सब साफ हो जाएगा।”
Read Also: कंगना रनौत ने लगाया आरोप- निजी तस्वीरें लीक कर रहे हैं ऋतिक, गिरफ्तारी की मांग की
इससे पहले काफी टालने के बाद कंगना का बयान लेने साइबर सैल की टीम शनिवार को कंगना के घर पहुंची थी। बयान दर्ज होने के बाद कंगना के वकील ने कहा था मेरी क्लाइंट कंगना रनौत किसी के दवाब में नहीं आएंगी। इस मामले से लोगों और फिल्म इंड्रस्ट्री को भी सीखने की जरूरत है। किसी महिला को डरने की जरूरत नहीं है अगर सच उसके साथ है। इस मामले में अभी और खुलासे होंगे। यह सच सामने आयेगा कि हंगामा खड़ा करने के पीछे ऋतिक का क्या लक्ष्य था।
Read Also: कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद में ईमेल्स के बाद अब लीक फोटो ने बढ़ाया सस्पेंस
Read Also: सनी लियोनी ने बयां किया दर्द- मेरे साथ कोई स्टेज पर भी नहीं जाना चाहता था