बॉलीवुड की बेबाक हिरोइन कंगना रनौत इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ भी थिएटर के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। कंगना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक्टिंग करियर के अलावा अपनी शादी के प्लान के बारे में बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने पूर्व में रहे अफेयर्स पर भी खुलकर बात की।

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि वह पांच सालों के अंदर शादी कर लेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, “हर लड़की अपनी शादी के सपने देखती है और एक परिवार चाहती है। मैं पूरी तरह से एक फैमिली पर्सन हूं। मेरे लिए ये बहुत जरूरी है। मैं शादी करना चाहती हूं, बच्चे चाहती हूं और ये पांस साल से पहले ही होगा। अच्छा होगा अगर ये लव और अरेंज मैरिज दोनों हो।”

पूर्व में रहे रिश्तों पर कंगना ने कही ये बात

कंगना रनौत का नाम उनसे उम्र में 23 साल बड़े आदित्य पंचोली के साथ जुड़ चुका है। एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत में कंगना और आदित्य के अफेयर की खूब चर्चा थी। इसके बाद कंगना का नाम शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से जुड़ा। फिर कंगना, ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में आईं। हालांकि ये तीनों ही रिश्ते ज्यादा लंबे नहीं चले और एक बुरे मोड़ पर आकर खत्म हुए। अपने पूर्व रिश्तों को लेकर कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है भगवान ने उन्हें बचा लिया।

कंगना ने कहा, “आपको रिश्तों में हमेशा सफलता नहीं मिलेगी। और अगर आपको कम उम्र में वह सफलता नहीं मिली तो आप भाग्यशाली होंगे और मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ।” एक्ट्रेस ने कहा कि वह दिल से उन रिश्तों को निभाना चाहती थीं, अगर वह ऐसा करना जारी रखतीं तो ये सारे साल इसी में चले जाते। वह खुश हैं कि वो रिश्ते नहीं चले। “मुझे लगता है भगवान ने बचा लिया। लेकिन ये बहुत देर से समझ आता है।”

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना ने फाइटर पायलेट का किरदार निभाया है। इसके अलावा कंगना पीरियड ड्रामा ‘इमरजेंसी’ के साथ अपने एकल निर्देशन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जिसे 2024 में रिलीज किया जाएगा।