कंगना रनौत इस वक्त अपनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच कंगना ने शादी को लेकर अपने प्लान के बारे में भी बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह शादी करना चाहती हैं, लेकिन ये कारण है कि वह अब तक सिंगल हैं।

एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंगना,नवाजुद्दीन और अवनीत कौर नजर आ रहे हैं। कंगना से सवाल पूछा जाता है कि पहले ‘तनु वेड्स मनु’ और अब आ गई ‘टीकू वेड्स शेरू’, रियल लाइफ में कंगना वेड्स …. कब देखने को मिलेगा? इसपर कंगना ने जवाब दिया,”हर एक चीज का एक वक्त होता है और अगर मेरी लाइफ में वो वक्त आना हो तो वो भी आएगा।”

आगे कंगना के परिवार को लेकर सवाल किया गया कि वह अपनी मां से तेल मालिश कराती हैं, अपनी बहन के बच्चों को खिलाती हैं। उनमें एक मां है। इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि हां उनमें एक मां है। ऐसा नहीं है कि उन्हें शादी नहीं करनी। मैं चाहती हूं कि मैं शादी करूं और मेरी फैमिली हो, लेकिन मैंने कहा न कि हर चीज का एक वक्त होता है।”

कंगना रनौत का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस लंबे समय से अपने काम को लेकर काफी सीरियस हो चुकी हैं और सिंगल लाइफ जी रही हैं। फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। कंगना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम बॉलीवुड के दिग्गत एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है।

कंगना ने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद आदित्य पंचोली को डेट किया था। दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में बना रहा था। आदित्य से अलग होने के बाद कंगना ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाये थे। इसके बाद कंगना ने शेखर सुमन के बेटे अधय्यन सुमन को डेट किया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे, लेकिन ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल पाया। इसके बाद कंगना और ऋतिक रोशन रिलेशनशिप में आए और ये रिश्ता भी बुरे नोट पर खत्म हुआ। इसके बाद कंगना ने किसी को डेट नहीं किया है।