कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ जल्द आने वाला है। इस शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कंगना रनौत सलाखों के पीछे बेहद बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रही हैं। दर्शक एकता कपूर के प्रोडक्शन में बने इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंगना भी अपने इस रियलिटी शो के प्रचार -प्रसार में जोर-शोर से व्यस्त हैं। हाल ही में वह एकता कपूर के साथ शो के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।

इस दौरान कंगना ने कहा, ”इस इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग हैं जो लॉकअप में होना डिजर्व करते हैं और मेरे लॉकअप में मेरी फेवरेट कास्ट होगी। सबसे पहले मेरे बेस्ट फ्रेंड करण जौहर जी… मैं वहां उनकी मेजबानी करना चाहूंगी…और, मुझे लगता है कि एकता कपूर भी।” ये कहकर कंगना हंसने लगीं।

इस पर एकता कपूर ने उन्हें टोका और मजाकिया अंदाज में कहा, “करण और मैं अंदर बैठकर खाने के बारे में बात करेंगे। फिर हम कंगना को भी अंदर बुला लेंगे और हम तीनों साथ में खाना खाएंगे।” इसके बाद कंगना ने कहा कि वो आमिर खान और अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं। वो उन्हें लॉकअप में रखना चाहती हैं। कंगना ने कहा कि वो दोनों प्रतियोगी नहीं हैं बल्कि उन दोनों के नाम उनकी विश लिस्ट में हैं। ये बात सुनकर एकता ने कहा,”मुझे तुम्हारी विश लिस्ट पसंद आई।”

आगे कंगना ने कहा कि उन्हें कुछ राजनेताओं को भी लॉकअप में डालना चाहिए। एकता ने उन्हें राजनेताओं के नाम लेने से रोका और मजाक में कहा, ”ऐसा कहना उन्हें लॉकअप में ले जाएगा।”


बताया जा रहा है कि ये शो काफी हद तक ‘बिग बॉस’ से मिलता जुलता है। बिग बॉस की तरह ही इसमें भी प्रतिभागियों को कड़े नियमों को फॉलो करना होगा। खबर ये भी है कि इस शो का हिस्सा वो सेलेब्रिटीज बनेंगे, जो किसी कारण विवादों में रहे हैं। पुलिस लॉकअप की तरह ही इसमें भी प्रतिभागियों को हथकड़ी में बांधकर रखा जाएगा।

बता दें कि ये शो 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर प्रसारित होगा। इसके लिए दर्शकों को किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरूरत नहीं है। दर्शक मुफ्त में इन दोनों प्लेटफॉर्म पर इस रियलिटी शो को देख सकते हैं।