दुर्गाष्टमी के मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रसाद की थाली की तस्वीर पोस्ट की तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल प्रसाद में एक कटोरी में मिर्च और प्याज भी रखा हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘हिंदू विरोधी’ तक बताने लगे। बता दें कि कंगना रनौत अकसर हिंदू धर्म के बारे में भी अपने विचार रखती रहती हैं और उन्हें हिंदुत्व समर्थक माना जाता है।
एक यूजर ने इस तस्वीर पर लिखा, ‘यह प्रसाद तो बहुत अलग दिख रहा है। हिंदुओं ने नवरात्रि में प्याज खाना कब से शुरू कर दिया? ‘ Ashutoshwites नाम के एक ट्विटर हैंडल से कंगना को हिंदू विरोधी तक कह दिया गया। यूजर ने लिखा, ‘नवरात्रि का पहला नियम है लहसुन और प्याज छोड़ दीजिए। और ये व्रत में खा रही हैं। हिंदू विरोधी।’
Imagine to be fasting on ashtami when parsadam in your house looks like this …. अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ pic.twitter.com/pRYp6KRDNX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2021
बहुत सारे लोगों ने प्रसाद में प्याज को लेकर सवाल पूछा। मानवेंद्र अनुपम ने लिखा, ‘ओरिजिनल हिंदू अष्टमी में प्याज नहीं खाते। तुम नकली हिंदू हो कंगना।’ वहीं बहुत सारे लोगों ने कंगना की प्रशंसा की और कहा कि यही भारत की विविधिता है। यहां किसी पर खाने-पीने को लेकर पाबंदी नहीं है। लोग अपनी इच्छा से अपनी पसंद का प्रसाद खा सकते हैं।
देसी मजीतो नाम के एक यूजर ने लिखा, पूजा करने के बाद प्याज खाया जा सकता है। बता दें कि कंगना रनौत अपने लुक, अपनी बातों और विचारों को लेकर अकसर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने मां-बाप की शादी को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने अपने मम्मी-पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शादी के बारे में उनसे झूठ बोला लेकिन नानी से सच पता चल गया है।
कंगना ने मम्मी-पापा की शादी की कहानी भी बताई। उन्होंने लिखा, मुझसे झूठ बोला गया कि मम्मी-पापा की पारंपरिक अरेंज मैरेज थी। दरअसल पापा ने मां को बस स्टैंड पर देखा था जब वह कॉलेज से घर लौट रही थीं। और इसके बाद प्रेम कहानी शुरू हुई। नाना जी ने पापा के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था। मां ने बड़ी मुश्किलों का सामना करके नाना को मनाया था।