बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी बहाने फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक करण जौहर पर निशाना साधती रहती हैं। इस बीच कंगना ने ना सिर्फ करण जौहर के प्रोडक्शन कंपनी में बनी फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल’ गर्ल की आलोचना की है बल्कि करण को फर्जी देशभक्त बताने के लिए एक कविता भी शेयर की।
भारतीय वायु सेना की छवि को खराब करने के मामले में फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल’ गर्ल जहां विवादों में घिर गई है। वहीं कंगना ने इसको लेकर करण जौहर पर शायराना अंदाज में हमला बोला है। फिल्म एक्टर केआरके यानी कमाल राशिद खान ने भी कंगना के तीखे प्रहार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने लिखा, ‘करण जोहर पर शायरी अर्ज़ है। हमें नेशनलिज़्म की दुकान चलानी है मगर देश भक्ति नहीं दिखानी है।पाकिस्तान से वॉर वाली फ़िल्म बहुत पैसा कमाती हैं, हम भी बनायेंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है। कंगना ने आगे लिखा, अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है। मगर करण जौहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ़ सेनानी है।’
गौरतलब है कि कंगना ने इस बाबत एक और ट्वीट किया जिसमें गुंजन सक्सेना की आलोचना करते हुए लिखा है कि फिल्म में फर्जी देशभक्ति दिखाई गई है। कंगना ने ट्वीट किया, ‘गुंजन संक्सेना फिल्म में एक छोटे से पहलू पर गौर किया जिसमें एक सैनिक के जीवन की बड़ी तस्वीर और सार गायब है। इसमें गुंजन सक्सेना के विरोधियों को सही साबित किया गया है जो कहते हैं कि हम यहां भारत माता की रक्षा के लिए हैं, लेकिन आप यहां समान अवसर के लिए आई हैं। फिल्म यहीं जाकर खत्म भी होती है- गुंजन जीत जाती हैं, लेकिन भारत नहीं।’
Wow! Beautiful! Brilliant! https://t.co/ndwaOXLcZ0
— KRK (@kamaalrkhan) August 15, 2020
कंगना की इस बात का केआरके ने भी समर्थन किया और कंगना की तारीफ करते हुए इस फिल्म की काफी आलोचना की है। कमाल खान ने फिल्म का रिव्यू करने से मना कर दिया है। एक ट्वीट में कमाल खान ने कहा कि कंगना चाहती हैं कि मैं इस फिल्म की समीक्षा करूं लेकिन मैंने इस फिल्म को बॉयकॉट कर रखा है। कमाल खान ने फिल्म को दो कौड़ी का बताया है। बता दें फिल्म में जान्हवी कपूर ने अहम भूमिका अदा की है।