बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड के लोगों पर तंज कसा है। कंगना फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को मूवी माफिया कहते हुए उनपर कटाक्ष करती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने ऐसा ही किया है। करण जौहर, जिन्हें कंगना मूवी माफिया कहती हैं, कंगना ने इंस्टाग्राम पर उनके शो ‘कॉफी विद करण’ का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सोनम कपूर के साथ बात करते दिख रहे हैं।

शो में कंगना की अंग्रेजी पर पूछा था सवाल

वीडियो में करण, सोनम के साथ रैपिड फायर राउंड में सवाल करते दिख रहे हैं। “यदि आपके पास इन हस्तियों पावर देनी हो तो आप किसे देंगे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की क्षमता देंगी?” इस सवाल पर पहले सोनम थोड़ा हिचकिचाईं और बोलीं- नहीं मैं नहीं….” लेकिन फिर उन्होंने कंगना के फैशन सेंस की तारीफ करते हुए कहा,”मुझे लगता है कि कंगना का फैशन सेंस ग्रेट है लेकिन…” करण ने इसपर कहा,”गड़बड़ अंग्रेजी के साथ।” सोनम ने कहा,”हां।”

कंगना ने किया कटाक्ष

इसपर रिएक्ट करते हुए कंगना ने लिखा, “फिल्म माफिया के साथ वर्षों के झगड़े से मैंने जो सीखा वह यह है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति का अंग्रेजी न बोलने के लिए मजाक नहीं उड़ाया जाएगा… और ये शो भी हमेशा के लिए बंद हो गया है।”

कंगना ने आगे कहा, “कृपया अंत में मेरी वापसी को न भूलें। यहां तक ​​कि 24 साल की उम्र में खुले तौर पर धमकाए जाने, अपमानित होने और मजाक उड़ाए जाने के बाद भी मैंने विनम्रता दिखाई, जो तथाकथित महान परवरिश वाली अंग्रेजी बोलने वाली गपशप करने वाली आंटियां कभी नहीं कर सकतीं…”

कंगना ने वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। ये फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही वह फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के दूसरे पार्ट में भी नजर आने वाली हैं।