बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कंगना रणौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का खुलकर विरोध करती रही हैं और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। अब हाल ही में कंगना रनौत ने अब महेश भट्ट पर निशाना साधा है। कंगना ने महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष किया है।

कंगना ने महेश भट्ट पर लगाए आरोप

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा कि महेश जी लापरवाही से और काव्यात्मक रूप से लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं। मुझे बताया गया है कि महेश भट्ट का असली नाम असलम है। अपनी दूसरी बीवी से शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है। उनका असली नाम बेहद खूबसूरत है। वह इसे क्यों पूछा रहे हैं।

वहीं एक अन्य वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि उन्हें अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए, न कि एक निश्चित धर्म को रिप्रेजेंट करने के लिए और तब जब उन्होंने धर्म परिवर्तन किया हो।

महेश भट्ट ने कही थी यह बात

वीडियो में महेश भट्ट कहते नजर आ रहे हैं कि जरा अपनी शिद्दत को जगाइए भाई। मैंने जितना इस्लाम के बारे में पढ़ा है, मुझे एक ही बात समझ में आई है कि डरा हुआ आदमी मुसलमान नहीं हो सकता। जहां डर है वहां इस्लाम नहीं और जहां इस्लाम है वहां डर नहीं। जैसे जहां अंधेरा होता है वहां रोशनी नहीं होती, और जहां रोशनी होती है वहां अंधेरा नहीं होता। एक हदीस मुझे मेरे अजीज दोस्त महमूद मदनी साहब ने लिखवाई थी जो मेरे कंप्यूटर पर है।

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

बता दें कि महेश भट्ट के साथ कंगना का विवाद काफी पुराना है। साल 2020 में एक्ट्रेस ने महेश भट्ट पर मारपीट का आरोप लगाया था। दरअसल, महेश भट्ट की बेटी निर्माता-अभिनेत्री पूजा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धोखा’ को ठुकराने के बाद एक्ट्रेस ने यह आरोप लगाया था। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर व्यस्त हैं। जो कि अगले साल 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका में