Tejas Teaser Release: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस मूवी की रिलीज को फैंस और दर्शकों को काफी समय से बेसब्री से इंतजार है। रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा लेकिन, उससे पहले ही फिल्म के टीजर वीडियो ने लोगों को मूवी के लिए एक्साइटेड कर दिया है। फैंस इसकी रिलीज के लिए और भी बेताब हो गए हैं। 33 सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर आते ही बवाल मचा दिया है।

कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का टीजर वीडियो काफी धांसू है। इसे आरएसवीपी मूवीज के साथ कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म के टीजर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘अपने देश प्रेम के लिए उड़ने के लिए तैयार हैं। भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इसके ट्रेलर के रिलीज की डेट का भी ऐलान किया है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘इंडियन एयरफोर्स डे 8 अक्टूबर के मौके पर फिल्म का ट्रेलर वीडियो जारी किया जाएगा।’ टीजर वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वहीं, अगर ‘तेजस’ के टीजर की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कंगना एयरफोर्स की ड्रेस में एकदम ही डैशिंग अंदाज में दिखाई दे रही हैं। काला चश्मा और इंडियन एयरफोर्स की वर्दी में वो कमाल की लग रही हैं। इससे पहले उनका ऐसा गजब का लुक पहले कभी नहीं देखने के लिए मिला था। फिल्म कंगना तेजस गिल का किरदार प्ले कर रही हैं, जो कि टीजर वीडियो ही रिवील किया गया है। वीडियो में जोश से भरपूर वॉइस ओवर है, जो कि एक्ट्रेस की आवाज में है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि जरूरी नहीं कि हर बार बातचीत होनी चाहिए। जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए। के हो गया है मेरे वतन पर बहुत ही सितम, अब तो आकाश से बारिश नहीं, आग बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ेगो तो छोड़ेंगे नहीं। फिल्म का टीजर वीडियो कमाल का है।

एयरफोर्स डे के मौके पर रिलीज होगा ट्रेलर

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का टीजर वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इसकी रिलीज का अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में इसके ट्रेलर वीडियो की रिलीज का ऐलान भी कर दिया गया है, जिसे एयरफोर्स डे के मौके पर 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी

बता दें कि ‘तेजस’ एक सच्ची घटना से सभी को रूबरू कराती है। इसमें आप वायु सेना पायलट तेजस गिल की कहानी को देख पाएंगे। इसकी कहानी उनकी जिंदगी और युद्ध की भूमि के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे वायु सेना के पायलट अपने रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।