बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनकी फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म को क्रिटिक्स का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की है, इसके बाद भी फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए दावा किया जा रहा है कि फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने फिल्म ‘तेजस’ को लेकर कंगना रनौत पर तंज कसा है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि “कंगना ने रावण जलाने का ड्रामा किया। बीजेपी के नेताओं को भी फिल्म दिखाई। इजरायल दूतावास भी गई। इजरायल का सपोर्ट भी किया। मोदी जी को अवतार भी बताया। इतना ड्रामा करने के बाद भी पब्लिक बहन की फिल्म नहीं देखना चाहती। फिर कहा पर है इसका स्टारडम? मंगल पर की बृहस्पति पर? ” केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इसके अलावा भी केआरके ने कई ट्वीट किए। केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “अगर कंगना दीदी ने बैक टू बैक 15 फ्लॉप दी हैं तो फिर वह स्टार कहां हैं? इसका मतलब है, वह पाताललोक में एक सितारा है, जहां वह अंधभक्तों के साथ रहती है।”

एक्टर ने उड़ाया कंगना का मजाक

एक्टर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि कंगना रनौत “अपने शहर मंडी में इतनी बड़ी स्टार हैं कि मंडी सिनेमा हॉल में उनकी फिल्म तेजस की जगह साउथ डब फिल्म “द बॉस” चल रही है। और वह वहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं! गारंटी दीदी की ज़मानत ज़ब्त हो जाएगी।”