दिग्गज पॉप सिंगर रिहाना ने भारत में धरने पर बैठे किसानों को लेकर ट्वीट किया तो कंगना रनौत ने उन्हें चुप रहने की सलाह दे डाली। कंगना ने लिखा कि ये किसान नहीं बल्कि आतंकी हैं, जो देश को तोड़ना चाहते हैं। कंगना की इस प्रतिक्रिया पर एक्टर सुशांत सिंह बिफर पड़े। एक्टर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘इस अकाउंट को मैं कब से इग्नोर कर रहा हूं। लेकिन अब बहुत हो गया। इस ट्वीट को मैंने पहले ही रिपोर्ट कर दिया है। किसान एकता मोर्चा को भी चाहिए कि किसानों को आतंकी करार देने के लिए इस हैंडल के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज कराएं। ये हमारे किसानों को आतंकी कह रही हैं?

सुशांत के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने कहा- कौन क्या कर रहा है यह तो तय हो चुका है। अब फैसला हमें करना है कि हम फसल उगाने वालों के साथ हैं या राहों में कांटे बिछाने वालों के साथ? यह तो तय है कि हम कांटे बिछाने वालों के साथ नहीं है। अब यह हम तय करेंगे की कांटे बिछाने वालों का क्या किया जाए? ममता नाम की यूजर बोलीं- ये कैसे सौदागर आ गए हैं, हमारे मुल्क में सारा देश पंसारी की दुकान बन गया है! मालूम ना था कि इतना कुछ है, घर में बेचने के लिए, ज़मीन से लेकर ज़मीर तक सब बिकता जा रहा है!

हारुन खान ने कंगना के लिए लिखा- कंगना कुछ भी कर लें, इनकी हालत कपिल मिश्रा, रागिनी तिवारी जैसी होगी। ये बीजेपी है। अभी भी वक्त है देश के अन्नदाता का साथ दें, जो उचित हो लिखें। मग़र किसानों पर टिप्पणी कर ठेस न पहुचाएं।

एक यूजर ने कहा- डियर सुशांत सर आप बिल्कुल ठीक कह रहे हो, कंगना को जरा भी अंदाजा नहीं है वो क्या बोल रही हैं। हम आपके साथ हैं। संदीप गिल नाम के यूजर ने कहा- कंगना सिर्फ एक अटेंशन सीकर हैं और कुछ नहीं। ये भी उन्होंने सिर्फ इस लिए कहा है ताकि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकें।

एक यूजर ने कंगना के लिए कहा- कंगना रनौत बेचारी ने केवल अपनी औक़ात और संस्कारों का प्रदर्शन किया है। जितना उसका शैक्षिक स्तर है उतना ही तो लिख, बोल, सोच और समझ सकती हैं। उससे ज्यादा  इनसे अपेक्षा करना बेमानी है। फिर, बाकी सब खुलासा अर्नब कर ही चुका है। Get well soon कंगना जी।