जायरा वसीम के साथ विमान में घटी घटना के बाद बॉलीवुड के कई सितारे ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं। अब मामले में जायरा वसीम को लेकर कंगना रनौत भी उनके समर्थन में आगे आई हैं। ‘क्वीन’ एक्ट्रेस ने कहा कि हमें महिलाओं को बढ़ावा देना चाहिए। न कि उन्हें जज करना चाहिए। कंगना कहती हैं, ‘इस बच्ची के साथ जो हुआ यह खबर बहुत मायूस कर देने वाली है। बजाय के जायरा के समर्थन में आगे आने के लोग उन्हें जज कर रहे हैं। उन पर सवाल उठा रहे हैं।’

कंगना आगे कहती हैं, ‘ज्यादातर लोगों का कहना है कि वो व्यक्ति सिर्फ अपना पैर वहां रखे हुए था। मेरे लिए ये ऑफेंसिव है। मैं तो उसकी टांग तोड़ देती। इस मामले में लोगों को जजमेंटल होने की जरूरत नहीं है।’ कंगना कहती हैं, ‘मैं किसी मुद्दे पर बात करने से नहीं डरती। अगर मैं बात नहीं करूंगी तो कोई और करेगा। मेरा हमेशा एक ओपीनियन होता है, जिसे मैं खुल कर जाहिर करती हूं।’ बता दें, जायरा ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो में आरोप लगाया था कि उनके साथ विमान में छेड़छाड़ हुई। शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने रविवार देर रात विकास को हिरासत में ले लिया। उन पर POCSO एक्‍ट और आईपीसी की धारा 354 (महिला का शीलभंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जायरा ने वीडियो में रोते-रोते कहा, ”आपके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए या आपको ऐसा महसूस नहीं कराया जाना चाहिए। यह भयावह है।”