बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कंगना रणौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों की वजह से भी जानी जाती हैं। उनके बयानों की वजह से कई बार विवाद भी हो जाते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह लगातार अपने विरोधियों निशाना साधती रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
अब हाल ही में अभिनेत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस की ट्विटर पर दोबारा वापसी हुई है, जिसकी वजह से अभिनेत्री काफी खुश हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही ट्विटर पर वापसी कर सकती है और वैसा ही हुआ। अब पंगा गर्ल ने अपनी भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।
कंगना का ट्विटर अकाउंट था लंबे समय से सस्पेंड
बता दें कि पिछले साल कंगना रनौत पिछले साल ट्विटर पर काफी एक्टिव थीं, लेकिन पिछले साल मई में बंगाल विधानसभा के नतीजों को लेकर राय रखने के बाद ब्लॉक कर दिया गया था। हालांकि ट्विटर की कमान टेस्ला प्रमुख एलन मस्क द्वारा संभालने का पता चलते ही उन्होंने एलन मस्क की खूब तारीफ भी की थी और उम्मीद जताई कि उनकी वापसी ट्विटर पर हो सकती है और हुआ भी कुछ ऐसा ही तो अभिनेत्री इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपनी की गई इस भविष्यवाणी की तारीफ की है।
अभिनेत्री ने की खुशी जाहिर
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती हैं। कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ उसे श्राप कहते हैं और कुछ इसे जादू टोना कहते हैं। हम कब तक इस तरह की एक महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे। भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं है। इसके लिए मानव प्रवृत्ति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ-साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरूरत पड़ती है। सबसे बड़ी बात इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है। ताकि हम जिस टॉपिक का अध्ययन करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सके।’