अभिनेत्री कंगना रनौत को उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज से एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कंगना के एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ब्लू जींस और स्काई ब्लू शर्ट में नजर आ रहीं कंगना का ध्यान सबसे ज्यादा उनके हैंडबैग ने आकर्षित किया। ‘मणिकर्णिका’ एक्ट्रेस के बैग की कीमत लाखों में बताई जा रही है। कंगना रनौत ने जींस और शर्ट के साथ ग्रे कलर का ब्लेजर लिया था जो उनका लुक पूरा कर रहा था। साथ ही उन्होंने ब्लैक बूट्स भी पहने हुए थे।

कंगना रनौत ने Christian Dior का बैग लिया था, जिसकी कीमत 2700 यूएसडी बताई जा रही है। भारतीय मुद्रा के मुताबिक कंगना के बैग की कीमत लगभग दो लाख रुपए है। ब्लू और व्हाइट कलर का उनका ये बैग बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। तस्वीरों को देखने के बाद कंगना के फैन्स उनके लुक और अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि कंगना रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ में भी क्वीन हैं।

कंगना रनौत।

बता दें कि कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए गए थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर 12-13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। कंगना की फिल्म ने सधी शुरुआत करते हुए 8 करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिल सकता है और फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। कंगना रनौत की फिल्म से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने डेब्यू किया है।

PHOTOS: बेबाक होने के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी हैं कंगना रनौत