बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत थप्पड़ कांड को लेकर चर्चा में हैं। नवनिर्वाचित एक्ट्रेस गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं और इसी बीच एक सीआरपीएफ महिला कर्मचारी ने उन पर हमला बोल दिया। उस महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके पीछे की वजह को लेकर उन्होंने कहा कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया था। ऐसे में अब थप्पड़ कांड वाला मुद्दा देशभर में गरमा गया है। लोग एक-एक करके रिएक्शन दे रहे हैं। कोई महिला का सपोर्ट कर रहा है तो कोई कंगना को। ऐसे में अब उर्फी जावेद, अग्निहोत्री और रवीना टंडन ने हमले की निंदा की है।

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने थप्पड़ कांड को लेकर ट्वीट किया, ‘कंगना रनौत के साथ जो कुछ हुआ इसकी हर समझदार इंसान को निंदा करनी चाहिए। मैंने यहां समझदार क्यों कहा? क्योंकि समझदार इंसान ही समझ सकता है कि ये कितना खतरनाक है।’ इतना ही नहीं विवेक ने पोस्ट में आगे कंगना पर हंसने वालों पर भी गुस्सा निकाला और लिखा, ‘जो लोग कंगना पर हंस रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि कई लोगों को उनके ट्वीट पसंद नहीं आ रहे हैं।’

Vivek Agnihotri Post
Raveena Tandon Post

रवीना टंडन ने लिखी पोस्ट

वहीं, कंगना रनौत के थप्पड़ कांड के बाद रवीना टंडन की ओर से भी पोस्ट शेयर की गई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखी, ‘ऐसी दुनिया जहां पर पब्लिक की जांच मुश्किल है। ये याद रखना जरूरी है कि महिलाएं भी इंसान हैं। सिर्फ उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से उनका अपमान करना गलत और हानिकारक है।’ अंत में एक्ट्रेस ने एक्शन की मांग करते हुए लिखा, ‘अब समय आ गया है कि बच्चों और औरतों के साथ होने वाली गुंडागर्दी और हिंसा के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए।’

उर्फी जावेद

इसके साथ ही कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर उर्फी जावेद ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा कर लिखा कि वो कंगना के साथ राजनीतिक तौर पर सहमत नहीं हैं। लेकिन थप्पड़ कांड को लेकर उर्फी का मानना है कि किसी पर शारीरिक हमला करना गलत है और इससे वो असहमत हैं। उर्फी ने कहा कि हिंसा कभी किसी चीज का जवाब नहीं होती है।