कंगना रनौत के थप्पड़ कांड वाला मुद्दा गहराता जा रहा है। इसमें कोई एक्ट्रेस के सपोर्ट में बात कह रहा है तो कोई CISF महिला जवान का समर्थन कर रहा है। इसी बीच अब रेसलर बजरंग पूनिया ने महिला जवान का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर पोस्ट साझा की है। बीते दिन नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया था। इसके पीछे की वजह दी थी कि एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं पर गलत टिप्पणी की थी कि वो 100-100 रुपए के लिए बैठती हैं। अब ये मामला गर्मा गया है और हर जगह से इस पर रिएक्शन आ रहे हैं।
इसी बीच अब हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर नैतिकता की बातें करने वालों से सवाल किया। वो लिखते हैं, ‘जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गए, उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को।’

थप्पड़ कांड के बाद सस्पेंड हुईं महिला जवान
इतना ही नहीं बजरंग पूनिया ने अंत में शायरी भी लिखी, ‘घटाएं उठती हैं बरसात होने लगती है, जब आंख भर के फ़लक को किसान देखता है।’ आपको बता दें कि बजरंग पूनिया ने महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था। साथ ही किसान आंदोलन के दौरान नजर आए थे। वो लगातार किसानों का समर्थन कर रहे हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान को CISF प्रशासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
बॉलीवुड पर बिफरीं कंगना
इसके साथ ही इस कांड को लेकर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की और फिर उसे डिलीट कर दिया। कंगना ने लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस समय जश्न मना रहे हैं या फिर एयरपोर्ट पर अटैक के बाद चुप हो गए हैं। उन्होंने सभी को हिदायत देते कहा कि याद रखना कि कल को किसी इजराइली या फिलिस्तीनी ने आप पर या आपके बच्चे पर हमला किया तो वो ही उनके हक के लिए लड़ेंगीं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो जहां हैं क्यों हैं तो वो इसलिए क्योंकि कोई भी उनके जैसा नहीं है।