कंगना रनौत इन दिनों अपने थप्पड़ कांड को लेकर चर्चा में हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर ने एक्ट्रेस को तमाचा जड़ दिया। इसके पीछे किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने का हवाला दिया। थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कोई महिला का तो कोई कंगना का सपोर्ट कर रहे है। उन्होंने इस मामले के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है। वहीं, बॉलीवुड से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में अब ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट ने गिले शिकवे भुलाकर इस पर रिएक्शन दिया है और उनका सपोर्ट किया है।
दरअसल, ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट ने खुलेतौर पर कंगना का सपोर्ट नहीं किया है। उन्होंने ना तो मीडिया से बात की है और ना ही सोशल मीडिया पर कंगना के सपोर्ट में कोई पोस्ट शेयर की है। दोनों स्टार्स ने केवल एक पत्रकार की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और उसका समर्थन किया है। पत्रकार फाय डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड की घटना की निंदा की है और कहा कि किसी की राय पर सहमति के लिए हिंसा का रास्ता नहीं चुना जा सकता है।

पत्रकार ने पोस्ट में क्या लिखा?
पत्रकार ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सांसद कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट में जो घटना घटी। उन्हें थप्पड़ मारा गया, मैं इसकी निंदा करती हूं। हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं हो सकती है। स्पेशली हमारे देश में ऐसा नहीं होना चाहिए जो गांधीजी के आदर्शों से पैदा हुआ। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम किसी के विचारों और बयानों से कितना असहमत हैं। हमें इसकी आलोचना करनी चाहिए। ये काफ खतरनाक है। जब वर्दी में रहते हुए सुरक्षाकर्मी हिंसक प्रतिक्रिया देते हैं तो कल्पना कीजिए कि पिछले 10 सालों में हम लोगों में से जो लोग सत्ता पर सवाल उठाते थे, उन पर एयरपोर्ट पर उन कॉन्सटेबलों द्वारा हमला किया गया, जो वैसी सत्ता और पावर चाहते थे।’
अब पत्रकार की ये पोस्ट सामने आने के बाद लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड से भी सेलेब्स ने रिएक्शन देते हुए लाइक किया है। इसमें आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे स्टार्स हैं, जिन्होंने जर्नलिस्ट की पोस्ट पर बिना कोई कमेंट किए लाइक करते हुए सहमति जताई है। उनके इस जेस्चर से माना जा रहा है कि दोनों ने गिले-शिकवे भुलाकर कंगना का समर्थन किया है। हालांकि, बाद में दोनों स्टार्स ने पोस्ट लाइक हटा दिया है।
कंगना का आलिया और ऋतिक से रहा है छत्तीस का आंकड़ा
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन के साथ कंगना रनौत का छत्तीस का आंकड़ा रहा है। आलिया संग उनका 5 सालों से झगड़ा चल रहा है। बॉलीवुड क्वीन ने आलिया की फिल्म ‘गली बॉय’ को औसतन बताया था और उनकी एक्टिंग की बुराई की थी। इसके बाद आलिया ने शालीनता के साथ प्रतिक्रिया दी थी और एक्ट्रेस की ईमानदारी की तारीफ की थी।
वहीं, ऋतिक रोशन के साथ भी कंगना का व्यवहार कुछ ऐसा ही रहा है। इनके झगड़े से हर कोई वाकिफ है। कंगना और ऋतिक के अफेयर की बात किसी से छुपी नहीं है। इसके खूब चर्चे रहे हैं। एक्ट्रेस ने ऋतिक को अपना एक्स बताते हुए कई खुलासे भी किए थे।