आलिया भट्ट की फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’को लेकर कंगना रनौत लगातार बयान दे रही हैं। उन्होंने इस फिल्म या आलिया भट्ट पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। कंगना ने आलिया को पापा की परी तक कह दिया। हालांकि आलिया ने अब तक उनके किसी भी हमले पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन हाल ही में उन्होंने भगवद गीता का हवाला देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है।

आलिया ने फिल्म को लेकर कोलकाता में हो रहे एक प्रेस इवेंट के दौरान कहा, गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म में अकर्मण्यता। मैं यही कहूंगी।” आलिया के इस रिएक्शन के बाद फिलहाल कंगना की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से कंगना फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर अलग-अलग टिप्पणी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, “इस शुक्रवार 200 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जलकर राख हो जाएंगे … एक पापा (फिल्म माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखना पसंद करते हैं) के लिए क्योंकि पापा उस रोमकॉम बिम्बो को साबित करना चाहते हैं। अभिनय कर सकते हैं… फिल्म की सबसे बड़ी कमी गलत कास्टिंग है…ये नहीं सुधरेंगे (ये लोग नहीं बदलेंगे) कोई आश्चर्य नहीं कि दक्षिण और हॉलीवुड फिल्मों के लिए स्क्रीन जा रहे हैं … बॉलीवुड की किस्मत में कयामत है जब तक फिल्म माफिया के पास ताकत है.”

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने करण जौहर पर भी निशाना साधा। दूसरी स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ”बॉलीवुड माफिया डैडी पापा जिन्होंने फिल्म उद्योग में कार्य संस्कृति को अकेले ही बर्बाद कर दिया है, उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर्स को भावनात्मक रूप से हेरफेर किया है, और उनके सिनेमाई प्रतिभा पर औसत दर्जे के उत्पादों को मजबूर किया है, एक और उदाहरण जल्द ही अनुसरण किया जाएगा इस रिलीज के बाद”।

गौरतलब है कि आलिया भट्ट की फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधरित है। जो कमाठीपुरा नाम के रेड लाइट एरिया की एक सेक्स वर्कर गंगूबाई की कहानी है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।