Salman Khan and Kangana Ranaut: कंगना रनौत की बहन रंगोली अक्सर सोशल मीडिया पर करण जौहर और ऋतिक रोशन पर निशाना साधती आई हैं। अब एक बार फिर से रंगोली के निशाने पर करण जौहर के साथ सलमान खान भी आए हैं। कुछ दिनों पहले पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में कंगना और करण एक ही फ्रेम में नजर आए थे। जिसे देखने के बाद लोगों ने ऐसा अंदाजा लगाया था कि दोनों ही स्टार्स के बीच सब ठीक हो गया है। लेकिन रंगोली के नए ट्वीट ने फैन्स के बीच फिर हलचल बढ़ा दी है।
रंगोली चंदेल ने ट्वीट में लिखा- ”बॉलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान की चापलूसी में जुट चुकी है। करण जौहर इस चापलूसी गैंग को लीड कर रहे हैं। हमको भी सीखना है यार पीछे से चुगली और सामने चापलूसी कैसे होती है।” रंगोली ने इस ट्वीट के बहाने बी-टाउन के अन्य सेलेब्स पर भी तंज सका है, जो सलमान खान की तारीफ कर रहे हैं।
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ऐसे में बी-टाउन के सेलेब्स के लिए भारत की स्क्रीनिंग रखी गई थी। सभी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर सलमान की फिल्म की तारीफ की। ऐसे में रंगोली ने उस सभी स्टार्स और करण जौहर पर निशाना साधा है। कुछ दिनों पहले रंगोली आलिया भट्ट और महेश भट्ट पर तंज कस रही थीं। हालांकि भट्ट परिवार की ओर से कोई भी एग्रेसिव जवाब नहीं मिला था। रंगोली के अलावा कंगना रनौत रणबीर कपूर भी हमला कर चुकी हैं। करियर की बात करें तो कंगना इन दिनों फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
