बीती 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। वहीं आज सुबह पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा, रविवार 5 अप्रैल के दिन को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी देशवासियों को अपने घरों के दरवाजों और बालकनी में खड़े हो कर टार्च, दिए, मोमबत्ती, और जो भी ज्वलंत सामग्री हो उससे प्रकाश करना है। इसके अलावा इस दौरान पूरे घर की लाइट को बंद रखने की भी बात कही है, जिससे की पूरे देश ये संदेश जाए कि कोरोना वायरस से इस लड़ाई में एक भी भारतीय अकेला नहीं है बल्कि हम सब एक दूसरे के साथ विपदा की इस घड़ी में डट कर खड़े हैं।
B grade mimicry actors ki bhi jali… bekar he toh ho ek task dediya toh …. sooj gayi? https://t.co/BGdgmGewXB
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 3, 2020
प्रधानमंत्री के इस संबोधन के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक ट्वीट कर लिखा ‘एक और नया टास्क’ लेकिन तापसी का ये ट्वीट कंगना की बहन रंगोली चंदेल को पसंद नहीं आया और उन्होंने तापसी के इस ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए रिट्वीट किया, ‘बी ग्रेड मिमिक्री एक्टर्स की भी जली, बेकार ही तो हो एक टास्क दे दिया … तो सूज गई’ जिसके बाद दोनों के बीच इस ट्विटर वॉर पर फैंस तरह-तरह के कमेंट करके उन्हें ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने किसी एक्ट्रेस पर हमला बोला है। वो ट्विटर पर अक्सर ही अपने ट्वीट्स के जरिए दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस पर तंज कसती रहती हैं। इतना ही नहीं सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के वक्त जब दीपिका पादुकोण दिल्ली स्थित जेएनयू में छात्रों से मिलने गई थीं। उस दौरान भी रंगोली ने दीपिका पर हमला बोला था।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल सहित पूरे परिवार के साथ इन दिनों हिमाचल प्रदेश में समय व्यतीत कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंका देने वाले खुलासे किए थे।