बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और कुछ अन्य क्रिकेटर्स के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की है। इस विज्ञापन का निर्देशन फिल्म डायरेकटर राजकुमार हिरानी ने किया है।
सूत्रों के मुताबिक, इस ऐड शूट के लिए कंगना से डेट्स मिलना काफी मुश्किल रहा क्योंकि वे विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। राजकुमार हिरानी ने खुद विशाल को फोन किया और कंगना के फिल्म के शेड्यूल से एक दिन का वक्त मांगा। हिरानी ने पूरा विज्ञापन एक ही दिन में शूट कर लिया। कंगना ने सारे क्रिकेटर्स को अपनी हिट फिल्म क्वीन के गाने ‘लंदन ठुमकदा’ पर डांस करवाया। एक्ट्रेस इस विज्ञापन में क्वीन फिल्म के किरदार में ही नजर आएंगी।
इस विज्ञापन में धोनी, कोहली और कंगना के अलावा आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, वरुण एरन और स्टुअर्ट बिन्नी भी नजर आएंगे। विज्ञापन की शूटिंग गुरुवार को हुई। सूत्रों के मुताबिक, सेट पर माहौल काफी मस्ती भरा है।
[PIC] [EXCLUSIVE] @imVkohli & fellow cricketers with Kangana Ranaut during the @IPL promo shoot. #VK18FanClub pic.twitter.com/SgeRhRJEKy
— VK 18 Fan Club™ (@imVkohliFanClub) April 7, 2016
कंगना की फिल्म क्वीन का ऑरिजनल सॉन्ग