कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड की खबर आग की तरह फैल गई है। कुछ देर पहले कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक घटना हुई, CISF की महिला जवान ने उनके थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी कर सारी जानकारी दी और कहा है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है।

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पंजाब में आतंक और हिंसा में चौंकाने वाली वृद्धि।’ इसके साथ ही वो वीडियो में कह रही हैं, “नमस्ते दोस्तों मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं। मीडिया के भी, मेरे शुभचिंतकों के भी। सबसे पहले तो मैं सुरक्षित हूं, बिल्कुल ठीक हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ।”

“वहां पर मैं सिक्योरिटी चेक कर के जैसी ही निकली, दूरे केबिन में जो महिला थी सुरक्षा कर्मचारी थी CISF की, उन्होंने मुझे उनको क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे चेहरे पर हिट किया और गालियां देने लगी। जब मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसानों के आंदोलन का समर्थन करती हैं।”

कंगना ने आगे कहा, “मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, हम उसे कैसे संभालते हैं।” कंगना के इस पोस्ट पर उनके शुभचिंतकों के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग उस महिला को सपोर्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि कंगना को थप्पड़ पड़ा वो हर किसी को नजर आ रहा है, लेकिन उस महिला के मन में ऐसा क्या था जो उसने ऐसा कदम उठाया वो किसी ने नहीं देखा।

कमेंट में एक यूजर ने CISF जवान का वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रही है, “इसने कहा कि 100-100 रुपये लेकर औरतें बैठी थी वहां पर, ये बैठेगी वहां पर। मेरी मां बैठी थी उस समय, जब इसने बयान दिया था।”