एक्टर-फिल्म निर्माता कंगना रनौत ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और लॉन्च इवेंट में कंगना ने काफी सारी बातें की। इस बीच एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद दिवंगत एक्टर इरफान खान थे। लेकिन कई कारणों के से फिल्म की शूटिंग टलती रही और इरफान के निधन के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म ऑफर की गई।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कंगना ने कहा,”ऐसा लग रहा है कि मैं दोबारा डेब्यू कर रही हूं। ये फिल्म मेरे लिए बहुत खास हैं, क्योंकि अब तक मैंने किसी को बताया नहीं। फिल्म पहले ही लॉन्च हो चुकी थी। कई साल पहले, लगभग 6-7 साल पहले मैं और इरफान सर ये फिल्म कर रहे थे। हमने मीडिया को बुलाया था और बहुत बड़ा इवेंट था। उस वक्त फिल्म का नाम ‘डिवाइन लवर्स’ था। लेकिन दुर्भाग्य से मेरे डायरेक्टर बीमार हो गए और हमने अगले 2-3 साल तक फिल्म बनाने की कोशिश की लेकिन कभी हो नहीं पाया।”

कंगना ने बताया कि फिल्म की पिच ऐसे ही मस्ती में अमेजन प्राइम को दी गई थी। लेकिन टीम को स्क्रिप्ट पसंद आई और फिल्म को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के साथ फिलमाया गया।

एक्ट्रेस ने बताया कैसे इरफान के बाद नवाजुद्दीन को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया। वह कोविड के दौरान अपनी स्क्रिप्ट लेकर नवाज के पास पहुंची थीं। कंगना ने कहा,”मैं नवाज सर का नंबर खोज रही थी लेकिन लोगों ने मुझे कहा था कि वह अगले पांच साल तक ये फिल्म साइन नहीं करेंगे। मैं सोच रही थी कि ये कैसी बात है। अगर उन्हें ये पसंद आती है तो उन्हें साइन करनी चाहिए। लेकिन मुझे ये भी बताया गया था कि वह किसी से बात भी नहीं करेंगे। लेकिन आखिरकार मैंने उन्हें मैसेज किया कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं।”

“उन्होंने मुझे बताया कि वह बैंगुलुरु में हैं तो मैं उनसे मिलने वहा पहुंच गई। मैं वहां पहुंची और वह मुझे देखकर हैरान रह गए और बोले ‘ओह तुम आ गई। मैंने कहा हां मैं आ गई और ये स्क्रिप्ट आपके लिए। उन्होंने कहा तुम इतनी दूर से आई हो तो मैं बिना पढ़े ही ये फिल्म करने को तैयार हूं।” एक्ट्रेस ने कहा नवाज को उनमें वो जुनून दिख गया था और वह उनके साथ फिल्म करने को तैयार हो गए।