बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों की वजह से भी जानी जाती हैं। उनके बयानों की वजह से कई बार विवाद भी हो जाते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह आए दिन किसी न किसी सितारे पर तंज कसती हैं।

इन सबके अलावा कंगना (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। जहां अभी ट्विटर और उनकी राजनीति में एंट्री की खबरें शांत नहीं हुई थीं वहीं कंगना का एक पोस्ट इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल कंगना ने ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस तब्बू की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाने वाली सुपरस्टार बताया है।

कंगना ने की तब्बू की तारीफ

पंगा गर्ल कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि इस साल बॉलीवुड (Bollywood) की दो फिल्में ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं हैं। इन दोनों ही फिल्मों में सुपरस्टार तब्बू (Tabbu) जी ने काम किया है। जो अपनी 50 की उम्र में कमाल कर रही हैं और अकेले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचा रही हैं। उनकी प्रतिभा और निरंतरता पर कभी सवाल नहीं उठाया गया, लेकिन उनका बेहतरीन दिखना और पचास की उम्र में स्टारडम पर पहुंचना तारीफ की बात है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मुझे लगता है कि महिलाओं को उनके काम के प्रति अटूट समर्पण के लिए और अधिक श्रेय देना चाहिए…वह सच में एक प्रेरणा हैं। आगे उन्होंने ताली वाली इमोजी भी शेयर की है।

बॉक्स ऑफिस पर कमाल पर रही है ‘दृश्यम 2’

बता दें कि अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 37.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। दृश्यम 2 मलयालम में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है जो 2021 में रिलीज हुई थी। ‘दृश्यम 2’ साल 2022 में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।