Kangana Ranaut Blast Over Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। वो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं रहती हैं। ऐसे में बीते दिनों रणबीर कपूर को लेकर चर्चा थी कि वो अपकमिंग फिल्म में राम का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि, इसका कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया था। अब उनकी इस चर्चा के बीच कंगना कूद पड़ी हैं। उन्होंने एक्टर को ‘Skinny White Rat’ बताया है। उन्होंने उनकी कास्टिंग को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा थी कि आलिया भट्ट ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली हैं और रणबीर राम की भूमिका में दिखाई देंगी। दोनों अपने लुक टेस्टिंग में बिजी हैं। इसके साथ ही चर्चा ये भी रही है कि ‘केजीएफ’ एक्टर यश इसमें रावण की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में कंगना रनौत ने इस मामले को लेकर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर रणबीर पर हमला बोला है।
कंगना ने रणबीर पर हमला बोलते हुए पोस्ट में लिखा कि ‘उन्होंने हाल ही में एक खबर सुनी कि एक और बॉली ‘रामायण’ आने वाली है, जो महिलाओं और नेश की लत के लिए जाना जाता है और खुद को भगवान शिव साबित करने की सख्त कोशिश करता है, जिसे कोई नहीं देखता है। अब वो भगवान राम बनने के लिए उत्सुक हो गया है।’

कंगना बोलीं- ‘ये कैसा कलयुग है?’
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यश को रावण का किरदार मिलने को लेकर लिखा कि ‘वाल्मीकि जी के वर्णन के मुताबिक, एक यंग साउथ सुपरस्टार, जिसे सेल्फ मेड और एक डेडिकेटेड फैमिली पर्सनल है। परंपरावादी भी है। वो अपने रंग, बर्ताव और चेहरे से भगवान राम जैसा दिखता है, उसे रावण का किरदार ऑफर किया गया है।’ एक्ट्रेस ने सवाल उठाते हुए लिखा कि ‘ये कैसा कलयुग है? कोई नशा करने वाला लड़का भगवान राम का किरदार ना निभाए। जय श्री राम।’
कंगना ने जारी किया अलर्ट
इसके बाद कंगना ने अपनी दूसरी इस्टाग्राम स्टोरी अलर्ट जारी करते हुए लिखा कि अगर तुमने मुझे एक बारा मारा तो मैं भी तुम्हें तब तक मारूंगी जब तक तुम मर नहीं जाते!! मुझसे पंगा मत लो दूर रहो।