फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार को कंगना रनौत ने आमिर खान की प्लानिंग बताया है। सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। ट्विटर पर #BoycottLaalsinghchaddha ट्रेंड कर रहा है। लोगों का मानना है कि इस फिल्म को नहीं देखा जाना चाहिए। अब इस मामले में बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने भी रिएक्शन दे दिया है।

आमिर और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार को लेकर कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा चौड़ा नोट लिखा है। दरअसल आमिर खान ने कुछ साल पहले असहिष्णुता पर विवादित बयान दिया था, उसी का जिक्र करते हुए कंगना ने एक्टर पर निशाना साधा है।

कंगना ने लिखा,”मुझे लगता है कि आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज को लेकर जो नेगेटिविटी चल रही है, वो मास्टरमाइंड आमिर जी ने ही पैदा की है। इस साल कोई भी हिंदी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। (कॉमेडी सीक्वल के एक अपवाद को छोड़कर)। भारतीय संस्कृति या स्थानीय स्वाद के साथ गहरी जड़ें जमाने वाली केवल दक्षिण फिल्मों ने ही काम किया है। हॉलीवुड की रीमेक वैसे भी काम नहीं करती..लेकिन अब वे भारत को असहिष्णु कहेंगे।”

आगे कंगना ने लिखा,”हिंदी फिल्मों को दर्शकों की नब्ज समझने की जरूरत है। बात हिन्दू या मुसलमान होने की नहीं है..आमिर खान जी ने हिंदूफोबिक पीके या भारत को असहिष्णु कहे जाने के बाद भी उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्में दीं।कृपया इसे धर्म या विचारधारा के बारे में बनाना बंद करें। यह उनके खराब अभिनय और खराब फिल्मों से दूर ले जाता है।”

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म का सोशल मीडिया पर बहिष्कार हो रहा है। लोग फिल्म को न देखने की मांग कर रहे हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के प्रोमो में भी देखा गया कि आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चिंता जताई है। एक्टर ने कहा कि मुझे डर है कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न कर पाई तो। इसपर करण ने पूछा, क्या आप तनाव में हैं? आमिर ने कहा, “बेशक मैं तनाव में हूं।