बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिलीज की है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य किरदार में हैं। फिल्म की सक्सेस पार्टी में फिल्म के स्टार कास्ट समेत कंगना रनौत काफी स्टाइलिश लुक में नजर आईं। कंगना ने नारंगी, गुलाबी और पीले रंग की ब्लॉक ड्रेस पहनी थी। फैशन वॉचडॉग डाइट सब्या ने उनके लुक पर कमेंट्स किए। जिसपर कंगना ने रिएक्ट करते हुए बताया कि उन्हें फैशन से नफरत नहीं है।

ट्रोल होने पर कंगना ने दिया जवाब

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सब्या ने लिखा था,”याद है इन्होंने (कंगना) ने कहा था कि वह फैशन से नफरत करती हैं।” इस स्टोरी को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा,”मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे फैशन से नफरत है डीयर… मैं बिस्तर पर जाते समय भी फैशनेबल रहती हूं, मैं बस इतना चाहती हूं कि हम मेड इन इंडिया उत्पादों को प्रमोट करें… हमें वहीं खर्च करना चाहिए जहां से हमारी कमाई होती है… यह गर्व से भारत में बनी पोशाक है और इस तथ्य की गवाही देती है कि हम उतने ही अच्छे हैं जितने अच्छे हैं इस दुनिया में।”

अपने एक पुराने इंटरव्यू में, कंगना ने खुलासा किया था कि उन्हें उनके फैशन च्वाइस के लिए जज किया गया था। “जब मैंने शुरुआत की, तो शुरुआत में मुझे मेरे फैशन सेंस के आधार पर आंका गया। मैं पहाड़ों से थी, इसलिए मैंने अलग तरह के कपड़े पहने।”

“यदि आपको उस तरीके से लॉन्च नहीं किया गया, यदि आपको एक उस तरीके से तैयार नहीं किया गया, तो आपकी जर्नी दूसरों से अलग होती है। शुरुआत में, मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं थोड़ा भटक गयी हूं। मैंने खुद ऐसा महसूस किया। लेकिन फिर आप खुद को सिखाते हैं। सजना-संवरना एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिससे आप आसपास के लोगों को देखते हैं।”

कंगना जल्द फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। कंगना ने यह भी घोषणा की है कि उनकी आगामी फिल्म चंद्रमुखी 2 गणेश चतुर्थी पर रिलीज होगी।