कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बड़ी ही बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। जिसके चलते सभी सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान अपने घरों में कैद हैं। वहीं कंगना रनौत होम क्वारंटाइन में अपना वक्त अपने परिवार के साथ मनाली में बिता रही हैं। हाल ही में कंगना ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। जिसमें वो अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे करती दिख रही हैं।
इस वीडियो में कंगना सबसे पहले देश वासियों को नवरात्रि की बधाई देती दिख रही हैं। वहीं इसके बाद वो लोगों से लॉकडाउन में हो रही बोरियत के बारे में पूछ रही हैं। इसके अलावा कंगना ने अपने जीवन को लेकर बात करते हुए बताया कि वो जब 15-16 साल की थीं तब घर से भाग गई थीं उसके 1 से 2 साल बाद वो फिल्मों में आ गई और उन्हें ड्रग्स की लत भी लग गई। उन्होंने कहा कि वो ऐसे लोगों के बीच थीं जहां से वो सिर्फ मौत के जरिए ही बाहर निकल सकती थीं और ये सब उनके साथ टीन एज में हो रहा था।
उन्होंने आगे कहा, उसी वक्त उनकी जिंदगी में एक ऐसे इंसान आए जो उनके अच्छे मित्र बन गए। उस वक्त वो एक स्ट्रग्लिंग फाइट मास्टर थे। कंगना आगे बताती है कि ‘उन्होंने मेरा झुकाव योगा की तरफ बढ़वाया और एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि आंखे बंद करो और मैं रोने लगी तो वो कहने लगे अरे कैसी लड़की है जो आंखे ही बंद नहीं कर सकती तो योगा कैसे करेगी।’
उसके बाद धीरे-धीरे मेरा योग की तरफ झुकाव बढ़ गया इसके बाद कंगना ने बताया कि एक दिन उन्होंने मुझे एक पुस्तक उपहार स्वरूप दी। जिसके बाद मैंने स्वामी विवेकानंद को अपना गुरु मान लिया और उन्हीं की गाइडेंस की वजह से मैं अपने आप को उन सब चीजों से उबार पाई। कंगना ने कहा अगर मेरी जिंदगी में ये मुकाम न आता तो मैं भीड़ में खो जाती। मैंने अपने टैलेंट को निखारा है, मैंने अपनी हेल्थ को भी काफी अच्छे से रखा हुआ है और मैंने ब्रह्मचर्य का सहारा लिया थ। ब्रह्मचर्य काफी अच्छा होता है और इसे काफी मदद मिलती है।
