बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म काफी विवादों में है। लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियोज भी सामने आए थे। ऐसे में अब कंगना ने फिल्म को लेकर खुद खुलासा किया है कि इसकी रिलीज पर सेंसर की तलवार लटकी हुई है। फिल्म को अभी तक सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिला है और बिना सर्टिफिकेशन के किसी भी फिल्म का रिलीज किया जाना मुश्किल होता है। ऐसे में या तो रिलीज डेट को पोस्टपोन किया जाता है या फिर वो फिल्म हमेशा के लिए रिलीज नहीं हो पाती है। ऐसे में देखना होगा कि बॉलीवुड क्वीन की फिल्म को सर्टिफिकेट कब मिल पाता है।

दरअसल, फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर कंगना रनौत ने खुद एक्स यानी कि ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो फिल्म को लेकर सच्चाई बताते नजर आ रही हैं। वीडियो में कंगना को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, जो कि सही नहीं है। ये एकदम गलत खबर है। बल्कि हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी मगर उसके सर्टिफिकेशन को रोक लिया गया है।’

फिल्म के सर्टिफिकेशन को रोकने को लेकर कंगना का कहना है, ‘क्योंकि बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं। जान से मार देने की धमकियां आ रही हैं। सेंसर वालों को धमकियां आ रही है। हम पर ये बहुत ज्यादा प्रेशर है कि मिसेज गांधी के एसिएशन को ना दिखाएं। पंजाब राइट्स को ना दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं कि क्या हुआ? ये मेरे लिए विश्वास करने वाला समय नहीं है। मुझे माफ करना कि मैं इस देश में ऐसी बातें कर रही हूं।’ कंगना का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

कंगना को मिली थी सिर काटने की धमकी

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का जब से ट्रेलर रिलीज किया गया है तभी से विवादों में है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। पिछले दिनों ही एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसे कंगना ने शेयर भी किया था। इसमें कुछ लोग सिर काटने की धमकी भी दे रहे थे। साथ ही फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे।

बहरहाल, अगर फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने का प्लान है। फिल्म की कहानी भारत की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और 1975 में लगे आपातकाल के समय पर आधारित है। इसमें एक्ट्रेस ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है।