कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में कई लोगों ने अपनी लाइफ के डार्क सीक्रेट शेयर किए हैं। लॉकअप के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी ने बताया कि जब वो 6 या साल साल के थे तो उनका यौन शोषण हुआ था। मुनव्वर के इस खुलासे के बाद शो की होस्ट कंगना ने भी अपने जीवन के बुरे अनुभव को शेयर किया और बताया कि बचपन में उन्हें भी शोषण का शिकार होना पड़ा था।

रिश्तेदार करता था दुष्कर्म: शो में मुनव्वर ने शायशा को बचाने के लिए अपना राज बताने का फैसला लिया। उन्होंनें कंगना से कहा,”जब मैं 6 या 7 साल का था तो मेरे एक रिश्तेदार ने मेरा यौन शोषण किया था। ये 4-5 साल तक चलता था। आरोपी परिवार का खास था तो मैंने किसी से नहीं बताया। लेकिन जब बहुत ज्यादा हो गया, तो उन्हें लगा कि अब ऐसा नहीं करना चाहिए।”

मुनव्वर ने बताया कि उन्होंने ये बात किसी को नहीं बताई। ”मुझे लगता है कि मेरे पापा को इस बारे में पता था। उन्होंने एक बार कुछ कहा था जिससे मुझे लगा कि वो इस बात के बारे में जानते हैं।”मुनव्वर ने कहा कि उनके दिमाग से वो बाते निकल नहीं पाती हैं। लेकिन उस घटना के कारण वो अपने परिवार की तरफ और भी अलर्ट हो गए हैं।

गांव का लड़का करता था गंदी हरकत: मुनव्वर की बात सुनकर कंगना ने कहा कि कई बच्चों को इस तरह का शोषण झेलना पड़ता है। कंगना ने बताया कि जब वो छोटी थीं तो उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। गांव का एक लड़का उन्हें गलत तरीके से छुआ करता था। एक्ट्रेस ने कहा,”मैं बहुत छोटी हुआ करती थी और मुझसे कुछ साल बड़ा लड़का मुझे गलत ढंग से छुआ करता था। तब मुझे उसका मतलब समझ नहीं आता था।”

बता दें कि इस शो में एलिमिनेशन राउंड में सेव्ड कंटेस्टेंट्स, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बचाने के लिए अपने डार्क सीक्रेट रिवील करते हैं। इस हफ्ते मुनव्वर ने सायशा को बचाने के लिए ये राज बताया। इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स अपने जीवन के गहरे राज से पर्दा हटा चुके हैं। तहसीन पूनावाला, अंजलि, पायल रोहातगी, मंदाना करीमी ने भी अपनी लाइफ के राज बताये। किसी के राज को जानकर बाकी कंटेस्टेंट्स दंग रह गए तो किसी का दर्द सुनकर भावुक हुए।