बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखती हैं और कई बार इसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब वो अपने एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा हैं, जिसे उन्होंने एक्स पर शेयर किया है। एक्ट्रेस को अपने पुराने दिन याद आए हैं। कंगना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में ‘गैगस्टर’ से की थी। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वो मोहित सूरी की निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘वो लम्हे’ में दिखाई थीं।

दरअसल, कंगना रनौत अपने जिस वीडियो को लेकर हेडलाइन्स में हैं, उसे उन्होंने खुद एक्स यानी कि ट्विटर पर शेयर किया है। उनका ये वीडियो 18 साल पुराना है। वायरल वीडियो फिल्म ‘वो लम्हे’ की म्यूजिक लॉन्च इवेंट का है। इसे साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस ने पहले के जैसे दिखने की इच्छा जाहिर की है। उन्हें इस वायरल वीडियो में काफी यंग देखा जा सकता है।

कंगना ने अपना वीडियो एक्स पर साझा किया है और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘ये वीडियो मेरी दूसरी फिल्म वो लम्हे के म्यूजिक लॉन्च का है। उन दिनों मैं एक युवा लड़की थी और हर युवा लड़कियों की तरह ही अपनी सूरत और रंग से नफरत करती थी। कोई भी युवा महिला अपने आपको सुंदर और अट्रैक्टिव नहीं मानती है। शायद यही है, जो उन्हें कमजोर बनाता है। यहां मैं मंच पर खुद को लेकर अनिश्चित दिख रही हूं। मगर जैसे मैं पहले दिखती थी वैसे दिखने के लिए मैं कुछ भी देने के लिए तैयार हूं। यहां केवल लुक की बात नहीं कर रही, मैं पहले के जैसे ही एक्टिव दिखना चाहती हूं, जिसकी पहले मैंने प्रशंसा नहीं की।’

कंगना ने आगे महिलाओं के लिए मैसेज भी लिखा, ‘आज आप सबसे कम उम्र की हैं और हर उम्र खूबसूरत होती है। खुद के लिए दयालु होना सीखें। भले ही आप खुद की खूबसूरती को देख नहीं पा रही हों मगर इस बात को जान लीजिए कि जब आप पीछे मुड़कर देखेंगी तो आपको वो मिल जाएगी। आज खुद पर भरोसा रखें कि आप सुंदर हैं।’

कंगना रनौत का प्रोफेशनल फ्रंट

बहरहाल, अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को 6 सितंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन विवादों के चलते इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला और इसकी रिलीज अटक गई। हालांकि, अब इसे हरी झंडी मिल गई है। सेंसर की ओर से 3 कट और 10 बदलाव के लिए निर्देश दिए गए हैं।