एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का एक शख्स को धक्का मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का है। जहां एक शख्स उनके साथ सेल्फी ले रहा था और उन्होंने आगबबूला होकर उसे धक्का दे दिया। अब अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और जया बच्चन को बिगड़ैल बताया है।
क्या है मामला?
सोमवार को कांग्रेस, सपा समेत विपक्ष के नेता प्रदर्शन करने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे। इसी दौरान कांस्टीट्यूशन क्लब में एक शख्स ने जया बच्चन के साथ सेल्फी लेनी चाही, जिसे देख जया बच्चन बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने पहले उस शख्स को धक्का देकर पीछे किया और फिर उससे पूछा, “‘क्या कर रहे हैं आप। वॉट इज दिस?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
क्या बोलीं कंगना?
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उसके नखरे/बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी है। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी दिखती है, जबकि वो मुर्गे जैसी दिखती है!! कितनी गलत और शर्मनाक बात है।”
ऐसा पहली बार नहीं है कि कंगना ने जया बच्चन के बारे में कोई टिप्पणी की है। 2020 में, जया ने कंगना की उस टिप्पणी की निंदा की थी जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की तुलना ‘गटर’ से की थी। जवाब में, कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा था, “जया जी, क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा जाता, नशीला पदार्थ दिया जाता और उसके साथ छेड़छाड़ की जाती,? क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बदमाशी और उत्पीड़न की शिकायत करते और एक दिन फांसी पर लटके पाए जाते? हमारे लिए भी दया दिखाइए।”
हालांकि पिछले साल कंगना ने News18 को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित महिला कहा था। उन्होंने कहा था, “राज्यसभा में जिस तरह से वह खुद को पेश करती हैं, मुझे बहुत अच्छा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री से हमें इस तरह का प्रतिनिधित्व मिल रहा है।”