पत्रकार और पूर्व आप नेता आशुतोष ने कांट्रोवर्सी में फंसी कंगना रनौत को लेकर एक ट्वीट किया है। आशुतोष के इस ट्वीट पर वह बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं। दरअसल, अपने इस ट्वीट में उन्होंने कंगना को लेकर कहा है कि अब क्या कंगना को सीधे राज्यसभा बुला लिया जाएगा या फिर मंत्री बनाया जाएगा। कंगना को लेकर पॉलिटिकल एनलिस्ट आशुतोष ने कहा- ‘गिद्धों में चर्चा है क्या कंगना रनौत को राज्यसभा में नामिनेट किया जायेगा या सीधे मंत्री बनाया जायेगा । सोशल मीडिया के ज़रिये उनके महान सामाजिक कार्यों को लिये देश और सरकार उनकी कृतज्ञ हैं।’
आशुतोष के इस पोस्ट के बाद इस पर ढेर सारे कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने आशुतोष को जवाब देते हुए लिखा- ‘एक चर्चा और भी है एक एक पत्रकार को लतियाया जाएगा।’ एक यूजर बोला- ‘अरे अंकल वो सब तो ठीक है पर तुम गिद्दों की मीटिंग के बाहर गेट पर खड़े होकर ताकझांक काहे करते हो??’ इस यूजर के जवाब में एक अन्य ने कहा- ‘हां तो काले कौवे गिद्धों की जूठन की आस में वहीं पड़े फड़फड़ाते रहते हैं ना..दुत्कारे जाते हैं, चोंच मारकर भगाएं जाते हैं। पर ये मुई मुफ्त मिलती जूठन खाने की आदत कहीं जाने भी नहीं देती ना भाईसाब!!’
एक यूजर ने लिखा- ‘गिद्धों का pattern एक ही जैसा हो गया है ताक झांक की ज़रूरत कहा अब।’ अरविंद नाम के शख्स ने लिखा- ‘ये महाराज अभी तक उस राज्यसभा वाले गहरे आघात से नहीं उबर पाए हैं। पत्रकार थे तब भी बकैती ही करते थे, राजनीति में घुसपैठ करने की कोशिश की वहां भी बकैती ही की और जब इसी वजह से इनको आका की लात पड़ी, तब भी बकैती। अब तो हर जगह इनको राज्यसभा ही दिखता है।’ एक ने कहा- ‘गिद्धो में कम से कम चर्चा तो होती है कौवे तो सारा दिन काँव काँव के सिवाय कुछ न कर पाते।’
गिद्धों में चर्चा है क्या कंगना रनौत को राज्यसभा में नामिनेट किया जायेगा या सीधे मंत्री बनाया जायेगा । सोशल मीडिया के ज़रिये उनके महान सामाजिक कार्यों को लिये देश और सरकार उनकी कृतज्ञ हैं ।
— ashutosh (@ashutosh83B) December 3, 2020
साध्वी नाम के अकाउंट से कमेंट सामने आया- ‘पहले पत्रकार, फिर वापिस न लौटने की कसम खा कर नेता, फिर असफल होकर पत्रकार आजकल कांग्रेस का चमचा, कंगना ने अपनी मेहनत से पोजिशन हासिल की है और वैसे कांग्रेस ने अभिनेत्री रेखा को किस सामाजिक योगदान के कारण राज्यसभा में भेजा था?’ एक यूजर बोला- ‘आपने ही सब अच्छे कामों का ठेका ले रखा हैं। बाकी सब का तो गिरेबान गंदा ही हैं। बस आप के सिवा..।’
तो एक ने कंगना के सपोर्ट में कहा- ‘कंगना जैसे ईमानदार लोगों की जरूरत है इस देश को, तुमको क्यों तकलीफ हो रही है। तुम जैसे गिद्ध के होते हुए और कोई चर्चा नहीं कर सकता है। तुम जैसे दलाल को बहुत तकलीफ हो रही है कि इतनी चाटुकारिता करने के बाद भी न आप पार्टी ने ना कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा का मेंबर बनाया।’
बताते चलें कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुंह काला करूंगी- बब्बरशेरनी।’
