वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) फेम एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) को लेकर चर्चा में हैं। छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इसके आगे कंगना रनौत की ‘तेजस’ (Tejas) भी नहीं टिक पाई। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर से स्ट्रीम किया जा रहा है। मूवी में विक्रांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। उनकी दमदार एक्टिंग के ना केवल फैंस बल्कि सेलेब्स भी मुरीद हो गए हैं। इसी कड़ी में अब कंगना रनौत ने भी उनकी तीरफों के पुल बांधे हैं। कभी एक समय ऐसा था कि कंगना ने उन्हें कॉकरोच बताया था।
अब कंगना ने विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ को देखा और इसे देखने के बाद वो एक्टर की तारीफ करने के लिए खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने ना केवल विक्रांत की बल्कि डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की भी तारीफ की। बॉलीवुड क्वीन ‘मिर्जापुर’ एक्टर की एक्टिंग देख इस कदर मुरीद हो गई हैं कि उन्होंने उनकी तुलना दिवंगत अभिनेता इरफान खान से कर दी है। उन्होंने कहा कि वो इरफान खान की जगह ले सकते हैं।

कंगना ने शेयर की पोस्ट
कंगना ने ’12वीं फेल’ देखने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने विक्रांत मैसी और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ की है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा कि विधु चोपड़ा ने एक बार फिर से उनका दिल जीत लिया है। विक्रांत मैसी को लेकर बोलीं कि उन्होंने तो एकदम कमाल कर दिया है। उनकी एक्टिंग देख कंगना ने हैरानी जताई है। कंगना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने इरफान खान से तुलना करते हुए लिखा कि वो दिवंगत एक्टर की कमी को पूरा कर सकते हैं। उनके टैलेंट को सलाम है। आज भले ही कंगना विक्रांत की तारीफ कर रही हैं लेकिन, एक समय पर उन्होंने विक्रांत को कॉकरोच तक कह दिया था।
क्यों कहा था विक्रांत को कॉकरोच?
इसके साथ अगर कंगना के ‘कॉकरोच’ वाले बयान की बात की जाए तो ये मामला तब का है जब यामी गौतम ने शादी के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने कमेंट किया था कि राधे मां की तरह एकदम पवित्र। इसी पर बॉलीवुड क्वीन ने लिखा था, ‘कहां से निकला है ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।’
बहरहाल, अगर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो वो ‘तेजस’ के बाद अब 2024 में ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इसका उन्होंने खुद ही डायरेक्शन किया है। इसके अलावा वो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में भी दिखाई देंगी। वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्मों पर नजर डाली जाए तो ‘यार जिगरी’, ‘सेक्टर 36’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और एक रोमांटिक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।