‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) और ‘एनिमल’ (Animal) जैसी फिल्में बना चुके एक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। आखिरी बार उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा ही उड़ा दिया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। दोनों ही फिल्म में एक कॉमन चीज देखने के लिए मिली कि महिला के किरदार को कमजोर दिखाने की वजह से क्रिटिसाइज किया गया। इसकी आलोचना कंगना रनौत ने भी की थी। ऐसे में अब इस पर संदीप का रिएक्शन सामने आया है, जिस पर कंगना ने भी पोस्ट लिखी है और रणबीर कपूर का बिना नाम लिए ही तंज कसा है। चलिए बताते हैं पूरा मामला…

दरअसल, संदीप वांगा रेड्डी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो कंगना को लेकर कहते हैं कि अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वो उनके साथ जरूर काम करेंगे और अपनी स्टोरी सुनाएंगे। संदीप को एक्ट्रेस का काम काफी पसंद है। उनका मानना है कि अगर कंगना उनकी फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू देती हैं तो वो इस पर गुस्सा नहीं होंगे क्योंकि उनका काम इतना देखा है उन्होंने कि ऐसा कुछ महसूस नहीं करते हैं।

कंगना ने की संदीप की तारीफ

अब संदीप वांगा रेड्डी के इस वीडियो को कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही क्वीन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है। संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ़ मर्दाना फ़िल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर।’

बिना नाम लिए रणबीर कपूर पर साधा निशाना

इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने बिना नाम लिए पोस्ट के जरिए रणबीर कपूर पर भी निशाना साधा है। एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, ‘लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज़ फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पिट जाएंगी, आप ब्लाकबस्टर बनाओ फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।’ अब इस पर लोगों के खूब रिएक्शन देखने के लिए मिल रहे हैं। एक ने लिखा, ‘नहीं नहीं एक कोलैबोरेशन तो बनता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या होगा अगर अल्फा फीमेल स्क्रिप्ट आएगी तो?’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘कंगना तुम्हें नहीं मिलेगी मूवी चिंता मत करो।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

कंगना का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इस मूवी को लेकर एक्ट्रेस पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। फिल्म में इमरजेंसी को दिखाया गया है। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आखिरी बार उन्हें साउथ फिल्म ‘चंद्रमुखी’ और ‘तेजस’ में देखा गया था। उनकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। मगर ‘तेजस’ को ओटीटी पर अच्छा खासा रिस्पांस मिला। इसकी खूब तारीफ हुई।