दीपिका पादुकोण के बाद अब कंगना रनौट ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की है। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कंगना ने बॉलीवुड में मौजूद असली प्रतिभा के बारे में चर्चा करते हुए कार्तिक आर्यन का नाम लिया। कंगना ने कहा, ‘प्रतिभाशाली लोग, जैसे प्यार का पंचनामा के अभिनेता कार्तिक आर्यन, मैंने उनकी फिल्में देखी नहीं हैं लेकिन वे बेहद प्रतिभावान हैं। जैसे कि अक्षय कुमार खिलाड़ी थे, उनका अपना चार्म है, उन्हें आमिर खान होने की जरूरत नहीं थी, वे अक्षय कुमार बने रहे और अब यह उनकी विरासत है। लोगों को अपने व्यक्तित्व को बरकरार रखना चाहिए। अगर कोई कार्तिक आर्यन की नकल करना चाहे तो नहीं कर सकता, है न? या गोविंदा की भी नकल नहीं कर सकता क्योंकि वे असली प्रतिभा के धनी हैं और मुझे ऐसे ओरिजिनल टैलेंट पसंद हैं। ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने फिल्मी करिअर की शुरुआात करने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्में बॉक्स आॅफिस पर हिट रही हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने भी कार्तिक का गुणगान किया था।

अजय देवगन ने 51 लाख रुपए की मदद की

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कोरोना वायरस संकट के बीच आज फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने (एफडब्ल्यूआइसी) इम्पलॉइज को 51 लाख रुपये की मदद दी। एफडब्ल्यूआइसी के चीफ एडवाइजर और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक वीडियो संदेश के जरिए इस बात की जानकारी साझा की।

उन्होंने लिखा, ‘डियर अजय देवगन 5 लाख सिने मजदूरों की भलाई के लिए एफडब्ल्यूआइसी को 51 लाख रुपये की सहायता देने के लिए हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं। आपने हर बार खुद को साबित किया है, खास कर मुसिबत की घड़ी में कि आप हकीकत में एक सिंघम हैं। गॉड ब्लेस यू। अजय से पहले रोहित शेट्टी भी इस फेडरेशन को 51 लाख रुपये दान कर चुके हैं। उनके अलावा कई और सितारे भी इस मुश्किल घड़ी में मदद करने आगे आए हैं। सलमान खान ने भी एफडब्ल्यूआइसी से 25000 मजदूरों के बैंक अकाउंट नंबर मांगे हैं, ताकि सीधे उनके खाते में पैसे भेज सकें।