बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को भी फिल्म धुरंधर पसंद आई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने आदित्य धर के काम और उनकी फिल्म धुरंधर की जमकर तारीफ की है। कंगना का कहना है कि इस शो के असली धुरंधर आदित्य धर हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को भी फिल्म धुरंधर पसंद आई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने आदित्य धर के काम और उनकी फिल्म धुरंधर की जमकर तारीफ की है। कंगना का कहना है कि इस शो के असली धुरंधर आदित्य धर हैं।

कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा है, “मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत मज़ा आया। इस मास्टरपीस की कला और शिल्प से पूरी तरह प्रेरित हूँ, लेकिन ईमानदारी से कहूँ तो फिल्म निर्माता के नेक इरादे के लिए मेरे मन में बहुत प्रशंसा है।

‘मुझे घिन आ रही है’, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के मुनव्वर फारूकी, पोस्ट कर कही ये बात

प्रिय आदित्य धर जी, बॉर्डर पर हमारे डिफेंस फोर्सेस, सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड सिनेमा में आप, खूब कंबल कुटाई करो इन पाकिस्तानी आतंकवादियों की, मज़ा आ गया, पूरे समय सीटियां और तालियां बजाईं!!

सभी का काम शानदार है लेकिन इस शो के असली ‘धुरंधर’ खुद फिल्म निर्माता आदित्य धर हैं। बधाई हो यामी गौतम।”

‘धुरंधर’ ने 17वें दिन यानी कि तीसरे रविवार को 38.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, और फिल्म का घरेलू कलेक्शन 555.75 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 836.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जल्द ही ये फिल्म 1000 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार सकती है।

धुरंधर में रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया है। उनके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और आर माधवन जैसे सितारे हैं।