Kangana Ranaut on Pulwama attack: अपने बेबाक बयानों से सबका दिल जीतने वालीं कंगना रनौत ने पुलवामा अटैक और आतंकी गतिविधियों पर रिएक्शन दिया है। कंगना कहती हैं कि अगर उनका बस चले तो वह बॉर्डर पर जाकर किसी की भी गन छीन कर चलाना शुरू कर दें। कंगना ने कहा, ‘ये घटनाएं दिल को छलनी कर देती हैं। इनके बारे में जानने के बाद गुस्सा आता है। यह अमानवीय है, क्रूर है। यह ऐसी घटना है जिसपर सोचकर जवाब नहीं दिया जा सकता कि चलो सोचे कि इसपर अब हमारी राय क्या होनी चाहिए।’
कंगना आगे कहती हैं- ‘मुझे नहीं लगता कि इन मामलों में मेरा स्टेटमेंट पॉलीटिकली करेक्ट हो या फिर किसी पॉलिसी की अंतर्गत आए। यह मेरी सोच है, जो मैं फील करूंगी उस वक्त वह कह डालूंगी। ऐसी घटना को जानने के बाद मेरा मन करेगा कि मैं बॉर्डर पर सीधे जाऊं और किसी की भी गन छीन कर उनका काम तमाम कर दूं। तो हां यह मेरा उस वक्त का अचानक सामने आया पहला रिएक्शन होगा।’ बता दें, कंगना अपने बयानों के जरिए आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं।
एक्ट्रेस जो भी कहती हैं डंके की चोट पर बोलती हैं। पिछले दिनों ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज के वक्त भी कर्णी सेना ने फिल्म के आड़े आने की कोशिश की थी। लेकिन कंगना ने कर्णी सेना को भी अपने बेबाकपन के साथ करारा जवाब देकर खबरदार कर दिया था। कंगना ने यह तक कह डाला था कि अगर कोई काम खराब करता नजर आया तो वह कर्णी सेना को नहीं छोड़ेंगी ‘डिस्ट्रॉय’ कर देंगी।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
