बॉलीवुड गलियारे में प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस की सगाई की खबरें चर्चा में हैं। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ‘क्वाटिंको’ स्टार की सगाई की खबरों पर मोहर लगा दी है। मीडिया से बातचीत में ‘क्वीन’ एक्ट्रेस ने कहा कि वह प्रियंका के लिए काफी खुश हैं और उन्होंने एक्ट्रेस को बधाई भी दी है। कंगना को लगता है कि प्रियंका काफी उत्साहित और खुश हैं।

प्रियंका ने अभी तक निक जोनस के साथ रिलेशनशिप और सगाई की खबरों पर चुप्पी साध रखी है। कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आईं कि एक्ट्रेस ने निक के साथ दो हफ्ते पहले अपने जन्मदिन के मौके पर सगाई कर ली है। सगाई की अफवाहों ने उस वक्त तूल पकड़ा जब अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ से प्रियंका ने बैकऑउट कर लिया है। एक्ट्रेस ने टीम को अपने कम (निक) समय में लिए गए फैसले के बारे में बताया था।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

बीते मंगलवार को एक अवॉर्ड शो के दौरान कंगना से जब प्रियंका की शादी और सगाई की खबरों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मैंने दूसरे दिन प्रियंका से बात की थी और उसे बधाई भी दी थी। उनकी प्रतिक्रिया से पता चल रहा था कि वह बहुत खुश और उत्साहित हैं। यदि ऐसा कोई भी फंक्शन होता है तो मैं उनके साथ सेलिब्रेट करूंगी। वह बहुत प्यारी हैं और सारी खुशियों की हकदार भी हैं। वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। मैं उनकी सगाई और शादी के लिए बहुत खुश और उत्साहित हूं।” बता दें कि साल 2017 में मेट गाला फंक्शन के दौरान निक और प्रियंका की मुलाकात हुई थी। साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रियंका से डेटिंग की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा था, ”हां, हम दोनों एक ही टेबल पर बैठे थे और हम एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे। तो उन्होंने(निक) ने मुझे पूछा क्या तुम मेरे साथ रैंप पर चलोगी? तो मैंने भी हां कर दी और साथ में रैंपवॉक किया।”