बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। वह लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसा कंगना ने खुद कहा है। दरअसल गुरुवार को कंगना रनौत गुजरात में द्वारकाधीश के दर्शन को पहुंची थीं। वहां उन्होंने मीडिया से भी बात की। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी तो कंगना ने साफ कहा कि अगर द्वारकाधीश ने चाहा तो वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।

यह पहला मौका है जब कंगना रनौत ने चुनाव लड़ने पर बेहद साफ और स्पष्ट बयान दिया है। कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी समय से चलती आ रही है। हालांकि, इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ खास प्रतिक्रिया कभी नहीं दी। कंगना के भगवान की मर्जी के बाद चुनाव लड़ने की बात के बाद सोशल मीडिया में भी हलचल देखने को मिल रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी ट्वीट किया कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव लडे़ंगी। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद एजेंसी ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर लिया। कंगना रनौत किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी अगर इस सवाल पर जाएं तो बहुत ज्यादा संभावना है कि वह बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि कंगना बीजेपी की विचारधारा के काफी करीब हैं।

गौरतलब है कि कंगना कई बार खुले मंचों से बीजेपी का समर्थन कर चुकी हैं। ना सिर्फ बीजेपी का समर्थन बल्कि कांग्रेस सहित केंद्र सरकार की विपक्षी पार्टियों के खिलाफ भी कंगना के बयान चर्चा में रहे हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना से कंगना रनौत की रार पूरी दुनिया ने देखी थी।

द्वारकाधीश पहुंची थीं कंगना रनौत

चुनाव लड़ने वाले बयान से पहले कंगना रनौत ने द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन किए। वहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कैप्शन लिखा था, जो कि फैंस को हैरान और परेशान कर देने वाला था। बॉलीवुड क्वीन ने लिखा, ‘कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्ताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हो। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाए रखना, हरे कृष्णा।’

बहरहाल, अगर कंगना रनौत की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्हें हालिया रिलीज फिल्म ‘तेजस’ में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसमें एक्ट्रेस ने फीमेल पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाई थी। अब वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं।