Nepotism Controversy: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में खलबली मची हुई है। वहीं सुशांत की डेथ के बाद से ही ‘नेपोटिज्म’ शब्द की चर्चा फिर से होने लगी है। कंगना रनौत ने नेपोटिज्म पर हर बार खुलकर अपनी बेबाक राय रखी हैं। वहीं सलमान खान समेत करण जौहर, आदित्य चोपड़ा जैसे बड़े सेलेब्स का नाम नेपोटिज्म को लेकर सामने आया है।
इसको लेकर अब टीवी एक्टर करण पटेल ने कंगना रनौत पर तंज कसा है। करण ने कंगना से उनका नाम लिए बगैर पूछा है कि वह भी तो कहीं न कहीं नेपोटिज्म ही कर रही हैं। उनका सारा बिजनेस उनकी बहन रंगोली देखती हैं, रंगोली के अलावा नए टैलेंट को मौका क्यों नहीं दिया गया। एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ बातचीत में करण पटेल ने कहा- ‘अभिनव कश्यप से लेकर कम काम करने वाले एक्टर्स भी नेपोटिज्म को लेकर बोल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर एक एक्ट्रेस इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर काफी कुछ बोल रही हूं। ‘
कंगना का नाम लिए बिना करण ने कहा- मणिकर्णिका से पहले सोनू को निकाला गया। फिर उनके रोल के लिए किसी और को जगह दी। वह सोनू को कैसे भूल गईं। मैंने तो नहीं देखा उन्हें किसी नए डायरेक्टर या एक्टर संग काम करते हुए।’
करण ने कहा- आप तो खुद बड़े स्टूडियो के पीछे भाग रही हैं। आपमें इतनी शक्ति है बड़ा दिल है तो आप फिल्म बनाइए और नए डायरेक्टर के साथ बनाइए। नए लोगों को उसमें शामिल करें। उनके साथ बतौर अभिनेत्री काम करें, तब हम आपकी सुनें।’
करण ने आगे कहा कि- ‘बहन उनका बिजनेस संभाल रही हैं, खुद का प्रोडक्शन हाउस है, परिवार सब संभाल रहा है। आपने तो नहीं दिया नए लोगों को चांस? आपने तो ओपनिंग नहीं खोली जॉब्स की?’