Kangana Ranaut Tejas Trailer Released: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहुचर्चित फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब फिल्म का ट्रेलर वीडियो जारी कर दिया गया है, जो कि रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसे एयरफोर्स डे (Airforce day 2023) के मौके पर रिलीज किया गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया गया था, जिसे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस का धांसू अंदाज देखने के लिए मिला था। अब एक बार फिर से कंगना ने ‘तेजस गिल’ के किरदार में दिल जीत लिया है।

कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ को RSVP Movies के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है। इसमें एक्ट्रेस का धांसू अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। इसके जैसा अंदाज कंगना का शायद ही पहले किसी ने देखा होगा। 2.33 सेकंड के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि कंगना, फाइटर पायलट तेजस गिल के किरदार में देश के लिए जान की बाजी लगाने के लिए तैयार हैं और जोशीले डायलॉग के साथ वो इसमें जान फूंकते हुए नजर आ रही हैं। इसमें उनके काम और एक्टिंग की जितनी सराहना की जाए वो कम ही होगी।

‘तेजस’ का ट्रेलर।

जोश से भरे हैं फिल्म के ट्रेलर के डायलॉग

‘तेजस’ के ट्रेलर वीडियो में जहां जबरदस्त एक्शन और देश प्रेम देखने के लिए मिल रहा है वहीं, इसमें कंगना के डायलॉग्स भी कमाल के हैं। इसमें ‘इस देश को अगर मां की तरह समझकर प्यार नहीं कर सकते हो तो वो समझ लो जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते हो।’ दूसरा, ‘आतंकवाद इस दुनिया में सबके लिए पर्सनल होना चाहिए।’ तीसरा, ‘जरूरी नहीं कि हर बार बातचीत होनी चाहिए, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए।’ जैसे धांसू और दमदार डायलॉग्स बोले हैं, जो कि फिल्म के ट्रेलर में जान डाल रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस फाइटर पायलट के लुक में भी जंच रही हैं। इसमें उनका कमाल का लुक देखते ही बन रहा है।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

बता दें कि ‘तेजस’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें कंगना ने वायु सेना पायलट तेजस गिल का रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी उनकी जिंदगी और युद्ध की भूमि के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे वायु सेना के पायलट अपने रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर, 2023 को रिलीज किया जाएगा।