कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। कंगना की ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल हो रही है। ये ही कारण है कि फिल्म के टिकट बिकने में परेशानी आ रही है और थिएटर्स के मालिकों को फिल्म के शोज कैंसिल करने पड़ रहे हैं। वीकेंड पर भी फिल्म को लेकर कोई क्रेज देखने को नहीं मिला है।

10-12 लोग देखने पहुंचे ‘तेजस’

बॉलीवुड हंगामा ने कई राज्यों के सिनेमाघरों के मालिक से बात करने की कोशिश की। जिसमें ये सामने आया है कि रविवार की छुट्टी वाले दिन भी लोग कंगना की ‘तेजस’ देखने नहीं पहुंचे। एक थिएटर के मालिक का कहना है कि रविवार को उनके थिएटर में ‘तेजस’ का शो देखने के लिए महज 10 से 12 लोग पहुंचे थे। जिसके कारण उन्हें सोमवार को ‘तेजस’ के 50 प्रतिशत शोज कैंसिल करने पड़े। उन्होंने कंगना की फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म को लेकर जो सब कहा जा रहा है, ये फिल्म उतनी बुरी नहीं है। फिल्म के वीएफएक्स में थोड़ी कमी है।

वहीं बिहार के रूपबनी सिनेमा के मालिक विषेक चौहान ने फिल्म को डिजास्टर फिल्म बताया है। उनका कहना है कि 2023 में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी फिल्म का शो कैंसिल करना पड़ा हो। इस फिल्म का एक भी टिकट नहीं बिका, जिसके कारण शो रद्द करने पड़े। विशेक ने कहा कि ‘तेजस’ एक डिजास्टर फिल्म है, जिसे बचा नहीं सके। उनका कहना है कि टिकट न बिकने के कारण उन्होंने अपने थिएटर में इस फिल्म के सुबह के शोज कैंसिल किए। सुबह के अलावा बाकी शो देखने भी केवल 20 से 30 लोग ही पहुंचे थे।

आपको बता दें कि कंगना रनौत की ये फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। लेकिन तीन दिनों में फिल्म 4 करोड़ भी नहीं कमा पाई। इस बात से कंगनी रनौत भी काफी परेशान हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। 31 अक्टूबर को लोक भवन में ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग होगी। आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ फिल्म देखेंगे।

फिल्म का विरोध करने वालों पर भड़कीं कंगना

कंगना की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। जिसपर उनके एक फैन ने चिंता जताई थी। फैन के ट्वीट पर कंगना ने रिप्लाई करते हुए उनकी फिल्म का विरोध करने वालों को जमकर लताड़ा था।

कंगना ने लिखा था, “वो सभी लोग जो मेरा बुरा चाहते हैं, उनका जीवन हमेशा दुखों से भरा रहेगा, क्योंकि उन्हें जीवन भर हर दिन मेरा गौरव ही देखना होगा। क्योकि मैंने महज 15 साल की उम्र में बिना कुछ लिए अपना घर छोड़ दिया था, तब से मैं लगातार अपने भाग्य को संवार रही हूं। ये इस बात का सबूत है कि मैं महिला सशक्तिकरण और अपने देश भारत के लिए महत्वपूर्ण काम करने के लिए बनाई गई हूं। अब मैं उनके खुद के मानसिक स्वास्थ्य के लिए उनसे मेरे फैन क्लबों में शामिल होने की विनती करती हूं, इस तरह वे बड़ी योजना के साथ जुड़ जाएंगे। मैं चाहती हूं कि मेरे चाहनेवाले उनके प्रति दयालु हों और उन्हें रास्ता दिखाएं।”