बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। वह अक्सर बॉलीवुड के नेपोटिज्म जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। कंगना को बिना नाम लिए अक्सर कुछ स्टार्स की निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए देखा गया है।
इसी बीच रविवार को भी कंगना रनौत ने बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर काफी कुछ लिखकर पोस्ट किया है और बताया है कि कैसे एक एक्टर ने उन्हें सीक्रेट डेट करने के लिए कहा था। इसके अलावा कंगना ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस और करण जौहर को लेकर भी काफी कुछ कहा है।
रणबीर कपूर पर कंगना ने साधा निशाना!
कंगना रनौत अपनी इस्टा स्टोरी पर लिखा कि ‘एक और सुपरस्टार, जो कि वुमनाइजर के रूप में जाना जाता है, वह मेरे घर आया और मुझसे डेट करने के लिए विनती की। वह मुझसे मिलने छिपकर आता रहा, जब मैंने इस संदिग्ध व्यवहार पर सवाल उठाया, तो उसने बताया कि वह एक ‘पापा की परी’ को डेट कर रहा है, जिसे वह प्यार नहीं करता। मुझे यह मंजूर नहीं था और मैंने मना कर दिया। उसने अलग-अलग नंबरों से बात करना शुरू कर दिया। मैंने उसके सारे नंबर ब्लॉक किए। फिर मुझे लगा कि उसने मेरे सभी डिवाइस हैक कर लिए हैं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उसने यहां तक कहा कि उसकी शादी फर्जी है और बच्चा फिल्म प्रमोट करने की एक चाल है। मैं बेहद हैरान रह गई। यकीन ही नहीं हुआ कि नैतिक रूप से कोई इतना भ्रष्ट भी हो सकता है। वह इंसान नहीं राक्षस हैं, मैंने उन्हें नष्ट करने की ठान ली है। यही श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि ‘धर्म का मुख्य उद्देश्य अधर्म को नष्ट करना है।’
कंगना ने एक्ट्रेस के लिए कही थी यह बात
वहीं कंगना ने साल 2017 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बताया था कि बॉलीवुड में आखिरकार एक्ट्रेस की इमेज कैसी होती है। कंगना ने कहा था कि ‘एक एक्ट्रेस का स्टीरियोटाइप यह है कि वह बेवकूफ है, जो कुछ भी नहीं करेगी। वह ऐसी लड़की है जो आपकी गोद में बैठेगी, बेवकूफी भरे चुटकुलों पर हंसेगी। जब उसे बुलाया जाएगा तो वह वैन में आ जाएगी। सुबह 3 बजे भी कॉल रिसीव करेगी और आपके घर भी आ जाएगी। जब आप किसी चीज के खिलाफ बोलते हैं तो गलत सोच रखने वालों को लगता है कि इस लड़की के साथ कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि यह बेवकूफियां नहीं करती।’