जल्द शुरू होने जा रही इरफान खान की फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ कंगना रनौत की जगह जरीन खान को ले लिया गया है। पहले इस फिल्म में कंगना का नाम फाइनल किया गया था लेकिन शूटिंग की तारीख मेल नहीं खाने के कारण कंगना को यह फिल्म छोड़नी पड़ी। फिल्म के निर्देशक साई कबीर ने इस बात की पुष्टि करतेहुए कहा है कि, “हां, यह सच है। हम पठानी रूप वाली एक लड़की ढूंढ रहे थे और जरीन इसके लिए एकदम सही हैं।” जरीन इससे पहले भट्ट कैंप में बनी विशाल पांड्या की फिल्म हेट स्टोरी 3 में नजर आई थी। जरीन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले तीन महीने ट्रेनिंग करेंगी।

सूत्रों के अनुसार यह फिल्म एक एडवेंचर कॉमेडी होगी। इसकी शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी। ‘डिवाइन लवर्स’ समाज के निचले मध्यम वर्ग को ध्यान में रख कर लिखी गई है।