निखिल आडवाणी की रोमांटिक कॉमेडी ‘‘कट्टी बट्टी’’ के पहले ट्रेलर में कंगना रानावत और इमरान खान के बीच शानदार तालमेल दिख रहा है।
ढाई मिनट के वीडियो में, कंगना बिदांस पायल के किरदार में दिख रही है, जबकि इमरान भावुक प्रेमी मैडी की भूमिका में है।
ट्रेलर को फिल्म की निर्माता यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है।
वीडियो में देखें फिल्म ‘Katti Batti’ का पहला दिलचस्प ट्रेलर…
वीडियो के साथ किए ट्वीट में कहा गया है कि ‘कट्टी बट्टी’ का कंगना और इमरान अभिनीत ट्रेलर।
PHOTOS- खुलासा: ‘टाइमपास’ रोमांस में यकीन करती हैं कंगना
इसे निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी।’’